Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 56 साल की महिला ने बेटे और बहू के बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या हैं मामला

56 साल की महिला ने बेटे और बहू के बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या हैं मामला

नई दिल्ली: 56 वर्षीय मां नैन्सी हॉक ने जब अपने बेटे और बहू के सामने सरोगेट की जिम्मेदारी उठाने का विकल्प रखा तो शुरुआत में कपल ने इसे संभावना के रूप में नहीं लिया। आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरोगेसी की कई कहानियां सुनने को मिल जाएंगी. ऐसा ही एक घटना सामने आई है जहां […]

Advertisement
surrogacy process
  • November 6, 2022 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 56 वर्षीय मां नैन्सी हॉक ने जब अपने बेटे और बहू के सामने सरोगेट की जिम्मेदारी उठाने का विकल्प रखा तो शुरुआत में कपल ने इसे संभावना के रूप में नहीं लिया।

आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरोगेसी की कई कहानियां सुनने को मिल जाएंगी. ऐसा ही एक घटना सामने आई है जहां एक अमेरिकी महिला ने सरोगेट बनकर अपने बेटे और बहू के बच्चे को जन्म दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला की बहू एक सर्जिकल ऑपरेशन से गुजरने के बाद बच्चे को जन्म देने में असमर्थ थी।

जेफ हॉक की 56 वर्षीय मां नैन्सी हॉक ने जब बहू कंब्रिया के सामने सरोगेट की जिम्मेदारी उठाने का विकल्प रखा, तो उन्होंने इसे असंभव होने के रुप में लिया, हालांकि, यह विकल्प काम कर गया और नैंसी ने एक बेटी को जन्म दिया।

जेफ एक वेब डेवलपर हैं, ये पूरे अनुभव को एक क्षण कहा और कितने लोग अपनी मां को जन्म देते हुए देख पाते हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नैन्सी हॉक बच्चा पैदा करने की नई भावनाओं का सामना कर रही हैं, लेकिन उस बच्चे को अपने साथ घर नहीं ला रही हैं।

छोटी बच्ची का ये दिया गया नाम

पूरे परिवार ने मिलकर उस छोटी बच्ची का नाम हन्ना रखा है. मिस्टर हॉक ने बताया कि उनकी मां आधी रात को उठी और एक आवाज सुनी, जो कह रही थी कि मेरा नाम हन्ना है. कंबीरा ने कहा कि नैन्सी नाम हन्ना से जुड़ा हुआ है. उन दोनों का अर्थ कृपा है. रिपोर्ट के अनुसार यूटा टेक यूनिवर्सिटी में काम करने वाली दादी को यकीन हो गया था कि जो बच्चा जन्म लेगा वह लड़की ही होगी।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement