ग्रीस के PM एलेक्सिस सिप्रास ने आलोचनाओं के बाद इस्तीफ़ा दिया

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के नए वित्तीय सहायता कार्यक्रम को लेकर अपनी वामपंथी सिरिजा पार्टी के अंदर बगावत होने के बाद अपना पद छोड़ने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने देश में नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है. गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सिप्रास ने अपनी सरकार की सुलह समझौते की नीतियों को सही ठहराते हुए कहा कि यूनान ने यूरोजोन के दूसरे देशों से तीन साल के लिए 86 अरब यूरो के वित्तीय सहायता कार्यक्रम के जरिये सबसे बेहतर संभावित सौदा किया.

Advertisement
ग्रीस के PM एलेक्सिस सिप्रास ने आलोचनाओं के बाद इस्तीफ़ा दिया

Admin

  • August 21, 2015 2:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
एथेंस. ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के नए वित्तीय सहायता कार्यक्रम को लेकर अपनी वामपंथी सिरिजा पार्टी के अंदर बगावत होने के बाद अपना पद छोड़ने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने देश में नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है. गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सिप्रास ने अपनी सरकार की सुलह समझौते की नीतियों को सही ठहराते हुए कहा कि यूनान ने यूरोजोन के दूसरे देशों से तीन साल के लिए 86 अरब यूरो के वित्तीय सहायता कार्यक्रम के जरिये सबसे बेहतर संभावित सौदा किया.
 
उन्होंने कहा कि देश को पैसा मिल गया है और अब वह ‘गहरी नैतिक’ जिम्मेदारी महसूस करते हैं कि न्याय के लिए अपने आप को जनता के सामने पेश कर दें. सिप्रास औपचारिक रूप से देश के राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि चुनाव एक माह के भीतर हो जाएंगे और संभवत: यह तारीख 20 सितंबर होगी.
एजेंसी 

Tags

Advertisement