काहिरा. मिस्र की राजधानी काहिरा से सटे शुव्रा अल-खीमा इलाके में नेशनल सिक्युरिटी बिल्डिंग के करीब बड़े धमाके होने की खबर है. एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम तीन धमाके हुए. कई के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आपको बता दें कि धमाके वाली जगह के आसपास स्थित इमारतों के शीशे टूट गए. धमाके इतने बड़े थे कि पूरे शहर में महसूस किए गए. एक अधिकारी के मुताबिक, बम एक कार में लगाए गए थे. मौके पर कई एंबुलेंस मौजूद हैं. बम धमाके ऐसे वक्त में हुए हैं जब मिस्र में हालिया वक्त में कई हमले और हत्याएं हो चुकी हैं. इनमें मिस्र के अटॉर्नी जनरल की काहिरा में कार बम से की गई हत्या भी शामिल है. इनमें से कई हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. मिस्र में इसी महीने आतंकवाद के खिलाफ एक नए कानूनी को मंजूरी दी गई है.
एजेंसी