कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी पीएम की राय, युद्ध नहीं बातचीत से निकलेगा कश्मीर समस्या का हल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कश्मीर मुद्दे पर पिछली सरकारों से उलट बयान दिया है. अब्बासी ने कहा कि दोनों देशों के बीच जंग से कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाला जा सकता है.

Advertisement
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी पीएम की राय, युद्ध नहीं बातचीत से निकलेगा कश्मीर समस्या का हल

Admin

  • November 7, 2017 5:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कश्मीर मुद्दे पर पिछली सरकारों से उलट बयान दिया है. अब्बासी ने कहा कि दोनों देशों के बीच जंग से कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाला जा सकता है. कश्मीर समस्या का हल केवल बातचीत से ही हो सकता है. पाक पीएम शाहिद अब्बासी ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर की आजादी का पक्षधर नहीं है और इस मुद्दे का समाधान केवल बातचीत से हो सकता है. खाकन का ये बयान उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू में भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का प्रयोग करने की बात कहने के बाद आया है. पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में यह बात कही. बता दें कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा था कि अगर जरूर पड़ी तो हम न्यूक्लियर अटैक कर दुश्मन को जवाब देंगे. 
 
सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां पर अब्बासी ने कश्मीर के मुद्दे पर अपनी बातें रखी. यहां पर छात्रों के साथ सवाल-जवाब सेशन के दौरान कश्मीर विवाद पर अपनी राय रखी. समारोह में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए अब्बासी ने कहा कि हम स्वतंत्र कश्मीर के किसी भी विचार को समर्थन नहीं देंगे. अब्बासी ने कहा कि कश्मीर भारत के साथ मूल मुद्दा है. उन्होंने कहा कि जब तक ये मुद्दा नहीं सुलझता, तब तक भारत पाकिस्तान के संबंध तनाव पूर्ण बने रहेंगे.
 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुख्य मुद्दा है. जब तक यह मुद्दा नहीं सुलझाया जाएगा तब तक दोनों देशों के बीच तनाव ऐसे ही बरकरार रहेगा. हम लोग हमेशा किसी भी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं. दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है, नाकी युद्ध.
 

Tags

Advertisement