Categories: दुनिया

टेक्सास चर्च गोलीबारी: फिर गोलीबारी से दहला अमेरिका, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं बड़े हमले

टेक्सास. अमेरिका के मैनहटन में 1 नवंबर को एक आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत की घटना के बाद अमेरिका में एक और बड़ी घटना हो गई है. जिसमें अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के टेक्सास में चर्च के अंदर हुई गोलीबारी में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि इस गोलीबारी कांड में 20 लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण टेक्सास के एक बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी में हमलावर को मार गिराया गया है. 1 नवंबर को अमेरिका के मैनहटन आतंकी हमले के जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली. इससे पहले भी दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमले हुए है जिसमें कई लोगों की जान गईं हैं.
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में आतंकी हमला, 23 की मौत
अभी दो दिन पहले 29 अक्टूबर को सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक प्रसिद्ध होटल के बाहर भीषण आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए. यह हमला रविवार को शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की उच्चस्तरीय बैठक से पहले नासाहाब्लोड 2 होटल के बाहर शनिवार रात को हुआ. शनिवार रात हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक ग्रुप अल शबाब ने ली.
टेक्सास में एक घर में गोलीबारी, आठ लोगों की मौत
वहीं 11 सितंबर को अमेरिका के टेक्सास में एक घर में गोलीबारी में संदिग्ध समेत कम से कम आठ लोग मारे गए, उत्तरी टेक्सास पुलिस के अनुसार ये घटना रविवार की रात को घटी. गोलीबारी रात करीब 8 बजे हुई. प्लानो पुलिस के प्रवक्ता डेविड टिल्ले ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो अधिकारी का संदिग्ध शूटर का सामना हुआ. जिसके बाद संदिग्ध ने पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी कर दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने भी गोलीबारी का जबाव दिया, जिसमें संदिग्ध की मौत हो गई.
बार्सिलोना में आतंकी हमला, 13 लोगों की मौत
17 अगस्त को स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमला हुआ था. एक वैन ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल बताए गए. इस आतंकी हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, स्पेन में ही एक और हमले में एक पुलिस और 6 आम नागरिक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया. 4 जून को लंदन में भारत-पाक मैच से पहले दो स्थानों पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सात लोगों की मारे गए. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया. इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा और अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.  21 अप्रैल को अफगानिस्तान के काबुल में आतंकी हमला हुआ. मजार-ए-शरीफ इलाके में मौजूद आर्मी हैडक्वाटर में तालिबानी आतंकियों ने हमला किया है जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. रॉयटर्स ने अमेरिकी सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि करीब 50 लोग इस हमले में मारे गए हैं.
तुर्की के इस्तांबुल में एक आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत
इससे पहले 2017 के पहले दिन नए साल पर 1 जनवरी को तुर्की के इस्तांबुल में एक आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य के घायल हो गए थे. खबरों के अनुसार आतंकी सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर आए थे. आतंकियों ने क्लब में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए. शहर के रीना नाइटक्लब में नए साल की पार्टी के दौरान आतंकी हमला हुआ. क्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी.
admin

Recent Posts

लड़के से बात करती थी बेटी तो भड़के बाप ने 3 बार किया बलात्कार, तमाशा देखती मां ने कराया चुप

पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…

4 minutes ago

CBCI द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में PM ने की शिरकत, जानें क्या कुछ कहा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…

7 minutes ago

पाकिस्तानी लड़की ने तो हिला दिया, ऐसी बोली इंग्लिश देखकर लोग हुए हैरान, देखें वीडियो

एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…

20 minutes ago

कार्ड बांटकर फिर से दिल्ली जीतने की कोशिश में केजरीवाल! बीजेपी-कांग्रेस बोली- सब चुनावी झांसा

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…

21 minutes ago

ट्रेने में लेटी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा… बैठकर देखता रहा जालिम शख्स, देखें वीडियो

यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…

33 minutes ago

कश्मीर से कन्याकुमारी तक 533000 चक्‍कर, 8.3 करोड़ ऑर्डर, जानिए भारत की खाने में पसंद ?

स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…

34 minutes ago