Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्विटर कर्मचारी ने नौकरी के आखिरी दिन डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 11 मिनट के लिए गायब कर दिया

ट्विटर कर्मचारी ने नौकरी के आखिरी दिन डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट 11 मिनट के लिए गायब कर दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट गुरुवार शाम 11 मिनट के लिए गायब हो गया था. हालांकि अकाउंट फिर से ठीक हो गया है और अब पहले की तरह काम कर रहा है. बताया जा रहा है ट्विटर के एक कर्मचारी ने नौकरी के आखिरी दिन ट्रंप के ट्विटर हैंडल को डिएक्टिवेट कर दिया था.

Advertisement
  • November 3, 2017 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट गुरुवार शाम 11 मिनट के लिए गायब हो गया था. हालांकि अकाउंट फिर से ठीक हो गया है और अब पहले की तरह काम कर रहा है. बताया जा रहा है ट्विटर के एक कर्मचारी ने नौकरी के आखिरी दिन ट्रंप के ट्विटर हैंडल को डिएक्टिवेट कर दिया था. उसने यह जानबूझ कर किया था या फिर किसी मकसद से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि यह वहां के कर्मचारी की गलती की वजह से ट्रंप का ट्विटर हैंडल को डिएक्टिवेट हो गया था.
 
गुरुवार शाम करीब सात बजे खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और यूर्जर्स द्वार खोजने पर ‘मौजूद नहीं है’ का संदेश आ रहा था. इसके बाद लगभग शाम साढ़े सात बजे ट्विटर फिर से शुरू हुआ. ट्विटर गवर्नमेंट के अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि ट्रंप का ट्विटर हैंडल गलती किसी ह्यूमन एरर की वजह से डिएक्टिवेट हो गया था लेकिन अगले ही ट्वीट में जानकारी दी कि ये गलती एक कस्टमर सपोर्ट सिस्टम के एक काम करने वाले कर्मचारी ने गलती से ट्रंप का अकाउंट डिलीट कर दिया था.
 
उस कर्मचारी का ऑफिस में आखिरी दिन था, उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मामले की जांच चल रही है. ट्विटर आंतरिक सुरक्षा की पूरी तरह समीक्षा करेगा. फिर खुद ही सब ठीक हो गया था और ट्रंप इस पूरी घटना का जिक्र किए बिना रोज की तरह ट्वीट करने लगे. 
 

ट्रंप का ट्विटर हैंडल 11 मिनट के लिए डिएक्टिवेट हो जाने पर सोशल मीडिया पर इस बात के लिए लोगों ने काफी मजे लिए. एक यूर्जस ने कहा कि ट्रंप का 11 मिनट के लिए ट्विटर से गायब हुए थे, वो 11 मिनट इस साल के सबसे खूबसूरत मिनट थे. एक यूजर ने उस कर्मचारी की सैलरी बढ़ाने की मांग तक कर डाली और ट्विटर गवर्मेंट से अपील की कि हमेशा के लिए ट्रंप को ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया जाए.
 

Tags

Advertisement