पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का गुरुवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. दीना वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी थीं. उनका जन्म 15 अगस्त 1919 को लंदन में हुआ था
न्यूयार्क: पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का गुरुवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. दीना वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी थीं. उनका जन्म 15 अगस्त 1919 को लंदन में हुआ था. जानकारी के मुताबिक दीना ने न्यूयार्क के अपने घर पर अंतिम सांस ली. बता दें कि दीना वाडिया एक पारसी व्यवसायी से शादी करने के बाद वह कुछ समय तक भारत में रहीं और बाद में न्यूयार्क चली गईं. उन्होंने पिता की मौत के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था. जिन्ना की बेटी ने आखिरी बार 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था दीना की वही पाकिस्तान की पहली और अंतिम यात्रा थी. उस दौरान पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने के लिए उन्हें पाकिस्तान आमंत्रित किया था. अपने इस यात्रा के दौरान दीना वाडिया अपने पिता की कब्र में सजदा करने के लिए भी गई थीं.
बता दें कि मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती संतान दीना वाडिया के परिवार में बेटे नुस्ली वाडिया, डायना वाडिया और पोते नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया हैं. दीना वाडिया ने पारसी कारोबारी नेस वाडिया से शादी की थी और भारत विभाजन के पश्चात भारत में ही रहने का फैसला लिया था. हालांकि बाद में वह अमेरिका में बस गई थीं. ये वही नेस वाडिया हैं जो आईपीएल में किग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक हैं. वहीं प्रीति जिंटी भी इसी टीम की सह मालकिन हैं. एक समय में नेस वाडिया और प्रीति जिंटा खूब सुर्खियों में थे अपने रिलेशनशिप को लकेर.
अपडेट…
Muhammad Ali Jinnah’s daughter Dina Wadia passed away at the age of 98 in New York: Pak Media
— ANI (@ANI) November 2, 2017