Categories: दुनिया

न्यूयॉर्क आतंकी हमला: फिर आतंकी हमले से दहला अमेरिका, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं टेरर अटैक

नई दिल्ली. अमेरिका के मैनहटन में मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में लोगों को कुचल दिया जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. पुलिस ने हमलावर सेफुलो साइपोव को हिरासत में लिया है उसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है. यह घटना चैम्बर्स के क्षेत्र और वेस्ट स्ट्रीट के अप मार्केट ट्रिबेका में हुई. जहां से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल काफी नजदीक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावार ने अल्लाह हू अकबर बोलते हुए लोगों पर ट्रक चढ़ाया. लिहाजा इससे जाहिर होता है कि ये आतंकी हमला है. अमेरिका के मैनहटन आतंकी हमले के जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. इससे पहले भी दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमले हुए है जिसमें कई लोगों की जान गईं हैं.
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में आतंकी हमला, 23 की मौत
अभी दो दिन पहले 29 अक्टूबर को सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक प्रसिद्ध होटल के बाहर भीषण आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए. यह हमला रविवार को शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की उच्चस्तरीय बैठक से पहले नासाहाब्लोड 2 होटल के बाहर शनिवार रात को हुआ. शनिवार रात हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक ग्रुप अल शबाब ने ली.
टेक्सास में एक घर में गोलीबारी, आठ लोगों की मौत
वहीं 11 सितंबर को अमेरिका के टेक्सास में एक घर में गोलीबारी में संदिग्ध समेत कम से कम आठ लोग मारे गए, उत्तरी टेक्सास पुलिस के अनुसार ये घटना रविवार की रात को घटी. गोलीबारी रात करीब 8 बजे हुई. प्लानो पुलिस के प्रवक्ता डेविड टिल्ले ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो अधिकारी का संदिग्ध शूटर का सामना हुआ. जिसके बाद संदिग्ध ने पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी कर दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने भी गोलीबारी का जबाव दिया, जिसमें संदिग्ध की मौत हो गई.
बार्सिलोना में आतंकी हमला, 13 लोगों की मौत
17 अगस्त को स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमला हुआ था. एक वैन ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल बताए गए. इस आतंकी हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, स्पेन में ही एक और हमले में एक पुलिस और 6 आम नागरिक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया. 4 जून को लंदन में भारत-पाक मैच से पहले दो स्थानों पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सात लोगों की मारे गए. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया. इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा और अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.  21 अप्रैल को अफगानिस्तान के काबुल में आतंकी हमला हुआ. मजार-ए-शरीफ इलाके में मौजूद आर्मी हैडक्वाटर में तालिबानी आतंकियों ने हमला किया है जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. रॉयटर्स ने अमेरिकी सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि करीब 50 लोग इस हमले में मारे गए हैं.
तुर्की के इस्तांबुल में एक आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत
इससे पहले 2017 के पहले दिन नए साल पर 1 जनवरी को तुर्की के इस्तांबुल में एक आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य के घायल हो गए थे. खबरों के अनुसार आतंकी सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर आए थे. आतंकियों ने क्लब में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए. शहर के रीना नाइटक्लब में नए साल की पार्टी के दौरान आतंकी हमला हुआ. क्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी.
admin

Recent Posts

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

23 minutes ago

इन जातकों को मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, राशि में बन रहे धन लाभ के योग, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…

23 minutes ago

तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी शहबाज की सेना, iTV सर्वे में लोग बोले- अब पाकिस्तान का टूटना तय!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…

3 hours ago

छोटे लिंग के पुरुषों के लिए अच्छी खबर! होंगे ये पांच फायदे, पढ़े पूरी जानकारी

आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…

4 hours ago

ममता, अखिलेश और उद्धव के दबाव में नहीं झुकी कांग्रेस, केजरीवाल को हराने के लिए अब करने जा रही ये बड़ा काम

दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…

4 hours ago

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री होनी चाहिए या नहीं… लेटेस्ट सर्वे में लोगों ने कही हैरान करने वाली बात

एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…

5 hours ago