Categories: दुनिया

अबू धाबी में बनेगा मंदिर, मोदी ने इस्लाम को बताया शांति का प्रतीक

अबु धाबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे के बीच रविवार को इस देश की सरकार ने अबु धाबी में एक मंदिर के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने का फैसला किया. यूएई की राजधानी में निर्मित होने वाला यह पहला मंदिर होगा. इस ‘ऐतिहासिक’ निर्णय के लिए मोदी ने यूएई नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया. दुबई में जहां दो मंदिर हैं, वहीं अबु धाबी में एक भी मंदिर नहीं है. दुबई में एक मंदिर भगवान शिव का है जबकि दूसरा भगवान कृष्ण का है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय समुदाय की लंबी प्रतीक्षा खत्म हुई. प्रधानमंत्री की यात्रा पर यूएई सरकार ने अबु धाबी में एक मंदिर बनाने के लिए जमीन आवंटित करने का फैसला किया.’ उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए यूएई नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया.’ यूएई में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं.
‘शांति का संदेश सुनाता है इस्लाम’
मोदी ने मस्जिद की विजिटर्स बुक में इस्लाम को शांति और सद्भावना का प्रतीक बताया. शेख जायेद मस्जिद इस्लामिक स्थापत्य कला की श्रेष्ठतम कृति है. यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है. सऊदी अबर में मक्का मदीना दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है. इस मस्जिद का नाम संस्थापक और यूएई के पहले राष्ट्रपति दिवंगत जायेद बिन सुल्तान अल नाह्यान के नाम पर है. इस मस्जिद में 40 हजार लोग आसानी से समा सकते हैं। इसका निर्माण 1996 से 2007 के बीच कराया गया था.
34 सालों के बाद मोदी यूएई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने राजकुमार शेख सुल्तान बिन जायेद अल नाह्यान अपने पांच भाइयों के साथ पहुंचे थे. राजकुमार शेख ने मोदी का स्वागत प्रोटोकॉल तोड़कर किया. यूएई ने इसी साल मई में ऐसा स्वागत मोरक्को के किंग का किया था. संयुक्त अरब अमीरात के लिए भी मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अबू धाबी के राजकुमार और यूएई आर्म्ड फोर्सेज के डेप्युटी कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान भारतीय पीएम को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे. मोदी यूएई पहुंचने के बाद सबसे पहले शेख जायेद मस्जिद पहुंचे. इसके बाद वह एक मजदूर कैंप में गए.
एजेंसी इनपुट भी
admin

Recent Posts

जो रूट की निकली हेकड़ी, डेब्यू करने वाले गेंदबाज ने किया चारो खाने चित्त

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जो रूट बिना खाता खोले आउट…

9 minutes ago

इस एक्टर की अमिताभ बच्चन से एक हो गई थी हाथापाई, आज भी कर रहे अफ़सोस

अविनाश को 2014 में टेलीविजन शो युद्ध के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर…

16 minutes ago

ये क्या! पुतिन को सताई ट्रंप की सुरक्षा की चिंता, कहा- उन्हें अलर्ट रहना चाहिए

व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में रोकने के लिए कई…

18 minutes ago

ISKCON ने पहले चिन्मय कृष्ण दास से किया किनारा, अब बोला सनातन धर्म पर वार बर्दाश्त नहीं

हिंदू समुदाय की एकता और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ अपने प्रयासों के कारण इस्कॉन कट्टरपंथी…

20 minutes ago

ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती में आई दरार, क्या टाइम गॉड की पॉवर है इसकी वजह

बिग बॉस 18 के घर में हर हफ्ते रिश्तों में तकरार और प्यार देखने को…

48 minutes ago

अब ये हमारे घरों में घुस के मंदिर खोजेंगे.., संभल घटना पर महबूबा मुफ्ती भड़की

महबूबा मुफ्ती ने कहा, इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं। उन्होंने गलत किया है।…

1 hour ago