नई दिल्ली : आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक भारतीय मूल के डॉक्टर की तलाश के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है. आईएसआईएस के एक वीडियो में इस डॉक्टर को देखा गया है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि वीडियो में दिखने वाला डॉक्टर केरल का निवासी है. इस डॉक्टर की पहचान अबु मुकातिल अल-हिंद के रूप में हुई है. बता दें कि आईएसआईएस से जुड़ा ये डॉक्टर दुनियाभर के डॉक्टरों से खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने की अपील कर रहा है. ये डॉक्टर इस्लामिक भाईचारे के नाम पर आईएसआईएस के हेल्थकेयर सेंटर के साथ काम करने के लिए डॉक्टरों से अपील कर रहा है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वीडियो आईएस की तरफ से जारी होने वाले अन्य वीडियो से थोड़ी अलग है. ऐसा बताया गया है कि इस वीडियो में भी गैर-इस्लामिक प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम जरूर किया गया है. वीडियो जो वायरल हुआ उसमें वह इस्लामिक स्टेट के अजेंडे का प्रचार करता दिख रहा है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है अबू-मकतिल अल-हिन्दी की उम्र 40 साल से ज्यादा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आईएसआईएस द्वारा जारी की गई वीडियो में एक हेल्थ सर्विस सेंटर दिखाई दे रहा है, जहां सभी आधुनिक मेडिकल सुविधाएं मौजूद हैं. उसका दावा है कि रक्का में ऑस्ट्रेलिया, रूस और श्रीलंका जैसे देशों के डॉक्टर इस हेल्थ सेंटर में काम कर रहे हैं.
बता दें कि फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस वीडियो के मैसेज को डिकोड करने और डॉक्टर के बारे में पता लगाने में जुटी हुई हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इंटेलिजेंस अधिकारियों का कहना है, अल-हिन्दी का इस्तेमालआम तौर पर जगह विशेष के लिए प्रयोग किया जाता है. एक हिंदी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अल-हिन्दी के ही विडियो में एक और डॉक्टर नजर आया था, उसका नाम अल-ऑस्ट्रेलिया बताया गया है.