जेद्दा : सऊदी अरब के जेद्दा में सऊदी शाह के रॉयल पैलेस पर हमले की खबर है. हमले में दो गार्ड की मौत हो गई. हमलावर को भी मार गिराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल-सलाम रॉयल पैलेस में शनिवार को एके-47 रायफल लेकर घुसे शख्स ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो गार्ड्स की मौत हो गई. बाद में पैलेस की सिक्युरिटी में तैनात गार्ड्स ने हमलावर को मार गिराया. हमलावर की पहचान सऊदी अरब के मंसूर अल-आमरी के तौर पर हुई है.
नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी ने हाल ही में बताया था कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट के कुछ ठिकानों पर छापे मारे थे. इस कार्रवाई में दो लोगों की मौत हुई थी जबकि पांच को गिरफ़्तार किया गया था. माना जा रहा है कि यह हमला उसी प्रतिक्रिया में किया गया है. यह हमला किसने किया है, अभी तक इसके बारे में सऊदी सरकार ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. मगर माना जा रहा है कि रॉयल पैलेस का हमलावर इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हो सकता है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, हमलावर सऊदी अरब का 28 साल का एक शख्स है. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में अन्य जानकारियों को बाद में साझा किया जाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर के पास से एक कलाशनिकोव मशीन गन और तीन मोलोटोव कोकटेल मिले हैं.
ज्यादा जानकारी का इंतजार है