Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • लास वेगास को दहलाने वाले स्टीफन पैडॉक के पापा FBI टॉप 10 मोस्ट वांटेंड बैंक लुटेरे थे

लास वेगास को दहलाने वाले स्टीफन पैडॉक के पापा FBI टॉप 10 मोस्ट वांटेंड बैंक लुटेरे थे

अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत कार्यक्रम में 22000 लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग करके 59 लोगों की जान लेने और 500 से ज्यादा को घायल करने वाले स्टीफन पैडॉक के पापा बैंक लुटेरे थे.

Advertisement
  • October 2, 2017 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत कार्यक्रम में 22000 लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग करके 59 लोगों की जान लेने और 500 से ज्यादा को घायल करने वाले स्टीफन पैडॉक के पापा बैंक लुटेरे थे. लास वेगास के मैंडेले बे रिजॉर्ट और कैसिनो होटल के 32वें फ्लोर पर कमरा लेकर रुके स्टीफन पैडॉक को पुलिस ने जब घेर लिया तो उसने खुद को गोली मारकर जान दे दी. इससे पहले उसने पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक जवान को भी जख्मी कर दिया था. पुलिस ने स्टीफन पैडॉक के कमरे से 23 हथियार बरामद किए हैं जिसमें हैंडगन और कई राइफल भी शामिल हैं. पैडॉक की कार में पुलिस को अमोनियम नाइट्रेट भी मिला है जिससे बम बनाया जाता है.
 
 
64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक का जन्म 9 अप्रैल 1953 को जन्म हुआ था. पुलिस ने पैडॉक के घर जो अमेरिका के नेवादा इलाके में है वहां से भी 19 बंदूक बरामद किए हैं. पुलिस को जांच में अभी तक सारे बंदूक और हथियार कानूनी तरीके से खरीदे मिले हैं. पुलिस इस बात को समझना चाहती है कि पैडॉक ने ये नरसंहार क्यों किया. पैडॉक ने अपने 32वें मंजिले के कमरे की खिड़कियों से नीचे मैदान में 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल के तहत संगीत कार्यक्रम का आनंद ले रहे 22000 लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई. उसके कमरे से मैदान की दूरी करीब 320 मीटर थी इसलिए ये समझा जा सकता है कि उसके सारे हथियार इतनी दूर तक लोगों की जान लेने में सक्षम थे. पुलिस को उसके कमरे से बंदूक मिले हैं उसमें कई ऑटोमेटिक हैं जिनको खरीदने के बाद चेंज किया गया है. 
 
 
बगदादी के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया यानी आईएसआईएस ने एक बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ये दावा किया है कि स्टीफन पैडॉक ने कुछ समय पहले इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. बगदादी के बयान जारी करने वाले मीडिया के हवाले से कहा गया है कि पैडॉक ने उनका काम किया है. हालांकि पुलिस ने इस दावे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है और कहा है कि अभी तक जांच में ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिसके आधार पर इसे सच माना जाए.
 
पैडॉक कैसिनी में जमकर जुआ खेलता था और प्रॉपर्टी में निवेश करके किराया और खरीद-बिक्री से काफी पैसे कमाता था. पैडॉक ने एक बार तो मोबाइल पर जुआ खेलकर 20 हजार डॉलर जीत लिए थे. पैडॉक का पापा बेंजामिन हॉस्किन्स पैडॉक नामी बैंक लुटेरा था जो 1969 से 77 तक एफबीआई की टॉप 10 मॉस्ट वांटेंड क्रिमिनल्स की लिस्ट में शामिल था. पैडॉक के पास अमेरिका के कई राज्यों में घर और जमीन थे और वो अरबपति था. उसकी ज्यादातर कमाई किराए और जुए से आती थी. पुलिस ने पैडॉक के रिश्तेदार और भाइयों से भी पूछताछ की है लेकिन कहीं से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे ये पता चले कि उसने ये नरसंहार क्यों किया.
 
 
लास वेगास के होटल में पैडॉक अपनी गर्लफ्रेंड मैरिलाऊ डैनली के नाम और पहचान पर रुका था. इसलिए पुलिस ने डैनली को खोजना शुरू किया तो पता चला कि वो तो फिलीपींस में अपनी फैमिली के साथ है. पुलिस को डैनली ने कहा है कि उसे नहीं पता कि पैडॉक ने ऐसा क्यों किया है और वो इस क्राइम में शामिल नहीं है. डैनली ने 2015 में अपने 25 साल पुराने पति गियरी डैनली से तलाक लेकर पैडॉक के साथ रहना शुरू किया था. इन दोनों के पड़ोसियों ने पुलिस और मीडिया को बताया है कि दोनों अपने में ही मस्त रहते थे और उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया जुआ था.
 
 
पैडॉक के पास बहुत पैसे थे और हाल के सप्ताह में उसके खाते में बहुत पैसे आए थे. पुलिस ये पता कर रही है कि ये सारे पैसे जुए से आए थे या किसी और तरह से. पैडॉक जुआ और प्रॉपर्टी के धंधे में आने से पहले ऑडिटर का काम कर चुका था. पैडॉक के पास पायलट लाइसेंस था और उसके पास दो एयरक्राफ्ट भी थे. उसने लीगल तरीके से जो हथियार खरीदे थे, पुलिस के मुताबिक होटल में मिले हथियार उससे अलग हैं. पुलिस इस बात से भी हैरान है कि होटल के कमरे में उसने इतने हथियार जुटाए कैसे. 

Tags

Advertisement