Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: लास वेगास में अंधाधुंध फायरिंग में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

अमेरिका: लास वेगास में अंधाधुंध फायरिंग में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

अमेरिका के लास वेगास में एक कसीनो में अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मांडले बे कैसिनो के आसपास एक सक्रिय शूटर ने रूट 91 हार्वेस्‍ट कंट्री म्‍यूजिक फेस्टिवल में अंधाधुंध फायरिंग की.

Advertisement
  • October 2, 2017 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : अमेरिका के लास वेगास में एक कसीनो में अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 50 से ज्यादा लोगों के मौत हो चुकी है जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मांडले बे कैसिनो के आसपास एक सक्रिय शूटर ने रूट 91 हार्वेस्‍ट कंट्री म्‍यूजिक फेस्टिवल में अंधाधुंध फायरिंग की. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. लास वेगास पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है. पुलिस की माने तो मारा गया हमलावर स्थानीय नगारिक था. जामकारी के मुताबिक हमलावर 32वीं मंजिल से ऑटोमैटिक रायफल से भीड़ पर फायरिंग की. पुलिस ने एहतियात ट्रॉपिकाना से रसेल रोड तक का I15 फ्री-वे बंद कर दिया है. होटल के बाहर कई स्‍वाट टीमें भेजी गईं हैं. 
 
कब हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर अपने दर्दनाक अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां एक रिजॉर्ट और कसीनो में संगीत का रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल चल रहा. यह फेस्टिवल तीन दिन के लिए था. आज इसका आखिरी दिन था. हजारों लोग उपस्थित थे.टना के समय मशहूर कलाकार एरिक चर्च, सैम हंट और जेसन अल्डियन अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. 
 
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक ह गोलीबारी पास के ही एक होटल की 32वीं मंजिल से की गई. पहले तो लोगों ने इसे आतिशबाजी समझा, लेकिन  जैसे ही एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी तो समारोह में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. यह घटना विवार की रात करीब 10.45 बजे यह घटना हुई. हालांकि इस घटना में सभी कलाकार सुरक्षित हैं. 
 
कौन है हमलावर?
स्थानीय पुलिस का कहना है कि 64 साल के स्टीफ़न पैडक नाम के एक बंदूकधारी ने मंडलई बे होटल के 32वें फ्लोर पर ओपन-एयर म्यूज़िक उत्सव में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर स्थानीय नागरिक था, जो जवाबी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों की गोली से मारा गया.हालांकि पुलिस का कहना है कि हमला किसी एक व्यक्ति द्वारा किया गया है. दूसरी तरफ़ पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वो मारिलोउ डैनली नाम की एशियाई महिला की तलाश कर रहे हैं.
 
जांच में क्या?
घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरमानसिक रोगी था. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हमलावर की पहचान 64 साल के स्टीफ़न पैडक के रूप में की गई है. अभी तक उसकी मंशा के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.

 

Tags

Advertisement