Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘डार्लिंग’ कहने पर आतंकी हाफिज सईद ने PAK विदेश मंत्री पर ठोका 10 करोड़ के मानहानि का दावा

‘डार्लिंग’ कहने पर आतंकी हाफिज सईद ने PAK विदेश मंत्री पर ठोका 10 करोड़ के मानहानि का दावा

अमेरिका ने जमात उल दावा को जून 2014 में ही आतंकी संगठन घोषि‍त कर चुका है. हाफिज की गिरफ्तारी पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी है.

Advertisement
  • October 1, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को अमेरिका का डार्लिंग कहे जाने पर उसने पाकिस्तानी विदेश मंत्री पर 10 करोड़ के मानहानि का मुकदमा ठोका है. हाफिज के वकील ए. के. डोगर ने विदेश मंत्री को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि सईद काफी धार्मिक और सच्चे मुसलमान के तौर पर सम्मानित हैं. न्यूयॉर्क में एशिया सोशायटी के कार्यक्रम में आसिफ ने बीते मंगलवार को हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को अपने देश के लिए बोझ करार दिया था. आसिफ ने कहा था कि अमेरिका आज जिन आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहा है, वह आज से 20-30 साल पहले तक इन समूहों के साथ ‘डार्लिंग’ जैसा व्यवहार करता था. 
 
नोटिस में कहा गया है कि सईद मजहब में गहरी आस्था रखने वाले सम्मानित और समर्पित मुस्लिम हैं. वह कभी व्हाइट हाउस के करीब नहीं रहे और न ही कभी उनकी चर्चा खाने-पीने वाले व्यक्ति की है. लेकिन यह जानकर हमें सदमा लगा है कि मेरे ही देश के विदेश मंत्री हाफिज सईद पर मदिरापान का सेवन करने का आरोप लगा रहे हैं. यह गंदी भाषा है और मेरे मुवक्किल के लिए तो इसका कतई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
 
 
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों के ग्रुप को समर्थन देने की आलोचना की थी. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान करोड़ों रुपये मदद ले रहा है, लेकिन उसने आतंकियों को मदद करना जारी रखा है. आपको बता दें कि अमेरिका ने जमात उल दावा को जून 2014 में ही आतंकी संगठन घोषि‍त कर चुका है. हाफिज की गिरफ्तारी पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी है.
 
बता दें कि हाफिज सईद मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. नई दिल्ली बार-बार इस हमले के लिए उसे सजा देने की मांग करता रहा है. 

Tags

Advertisement