Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जिंदा है ISIS सरगना बगदादी, ऑडियो टेप जारी कर USA को दी धमकी

जिंदा है ISIS सरगना बगदादी, ऑडियो टेप जारी कर USA को दी धमकी

बेरूत : आतंकवादी संगठन आइएसआइएस ने गुरुवार को एक ऑडियो टेप जारी कर अमेरिका को धमकी दी है. इस टेप को अबू बकर अल-बगदादी का बताया जा रहा है, जबकि वो मारा जा चुका है. मार्च 2016 में बगदादी के मारे जाने का दावा किया गया था. एक साल पहले भी बगदादी का एक ऑडियो […]

Advertisement
  • September 29, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बेरूत : आतंकवादी संगठन आइएसआइएस ने गुरुवार को एक ऑडियो टेप जारी कर अमेरिका को धमकी दी है. इस टेप को अबू बकर अल-बगदादी का बताया जा रहा है, जबकि वो मारा जा चुका है. मार्च 2016 में बगदादी के मारे जाने का दावा किया गया था. एक साल पहले भी बगदादी का एक ऑडियो टेप सामने आया था. अमेरिका का खुफिया विभाग इसकी सत्यता जांचने की कोशिश कर रहा है. वहीं, नए ऑडियो टेप के सामने आने के बाद एक बार फिर बगदादी की मौत पर सवाल खड़ा हो गया है.
 
यह टेप आईएस से जुड़े एक अन्य चरमपंथी समूह अल-फुरकान की ओर से जारी किया गया है. इस ताजा टेप में उत्तर कोरिया की जापान और अमेरिका को दी गई हालिया धमकियों का ज़िक्र है. इसमें इराक़ में इस्लामिक स्टेट के गढ़ मोसुल की लड़ाई का भी ज़िक्र है, जिसे जुलाई महीने में इराकी सेना ने चरमपंथियों के कब्जे से वापस ले लिया था. 46 मिनट के इस टेप में बगदादी आतंकियों से काफिरों का मुकाबला करने की अपील कर रहा है.
 
 
वहीं रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें इस रिकॉर्डिंग के बारे में कोई सूचना नहीं है. बता दें कि बगदादी की मौत हमेशा से शक के घेरे में है. इस ऑडियो से शक और गहरा गया है. 18 मार्च 2016 को भी ऐसी कई खबरें आई थी की बगदादी की मौत हो चुकी है. लेकिन पिछले साल अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा था कि वह रूसी हमले में बगदादी के मारे जाने की पुष्टि नहीं कर सकता, उसके पास पुख्ता सबूत नहीं है.

Tags

Advertisement