Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नरभक्षी कपल! 30 लोगों को मार डाला, मानव शरीर के मीट से बनाया अचार!

नरभक्षी कपल! 30 लोगों को मार डाला, मानव शरीर के मीट से बनाया अचार!

एक नरभक्षी दंपति ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दंपति ने बताया कि बीते 18 वर्षों में उन्होंने 30 लोगों को मारकर खाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इंसानी मीट का अचार भी बनाया.

Advertisement
  • September 26, 2017 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मॉस्कोः एक नरभक्षी दंपति ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दंपति ने बताया कि बीते 18 वर्षों में उन्होंने 30 लोगों को मारकर खाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इंसानी मीट का अचार भी बनाया.
 
दक्षिणी रूस के रहने वाले दिमित्री बकशीव (35) ने कबूल किया कि उसने 1999 में पहला कत्ल किया था. दिमित्री की पत्नी का नाम नतालिया (42) है और वह पेशे से नर्स है. पकड़े जाने के बाद दंपति के मनोरोग से जुड़े टेस्ट करवाए गए. नतालिया के टेस्ट रिजल्ट सामान्य नजर आए, यानी उसे मालूम था कि वो कितने जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
 
 
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आरोपी दंपति को तब गिरफ्तार किया गया, जब क्रसनदर शहर में एक मोबाइल फोन किसी के हाथ लगा. इस फोन में एक शख्स की मरे हुए लोगों के अंगों के साथ खींची हुई सेल्फी थी. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि दिमित्री बकशीव ही था. पुलिस ने जब दंपति से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
 
पुलिस ने बताया, दंपति मानव शवों के अंगों को अपने फ्रीजर में रखते थे. इसके अलावा उन्होंने घर में ही एक तहखाना बनाया था, जहां पर कुछ अंग रखते थे. पुलिस को अभी तक 7 पैकेट्स में फ्रोजन इंसानी मांस के टुकड़े मिले हैं. दंपति कुछ मांस के टुकड़ों को डिब्बों में रखते थे और फिर उनका अचार बनाते थे. मृत लोगों के शरीर से त्वचा भी उधेड़कर रखी जाती थी. पुलिस को उनके पास से इंसानी मांस के 19 अवशेष मिले हैं. दंपति को पुलिस हिरासत में रखा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Tags

Advertisement