Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • म्यांमार सेना का दावा, रोहिंग्या आतंकियों ने किया हिंदुओं का नरसंहार, मिलीं 28 लाशें

म्यांमार सेना का दावा, रोहिंग्या आतंकियों ने किया हिंदुओं का नरसंहार, मिलीं 28 लाशें

म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या मुस्लिम आतंकियों से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सेना का दावा है कि हिंसाग्रस्त क्षेत्र राखिन स्टेट से 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है. सेना की मानें तो रोहिंग्या आतंकियों ने ही इन हिंदुओं का कत्ल किया है. हालांकि स्वतंत्र तौर पर म्यांमार सेना के इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement
  • September 24, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
यांगूनः म्यांमार की सेना ने रोहिंग्या मुस्लिम आतंकियों से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सेना का दावा है कि हिंसाग्रस्त क्षेत्र राखिन स्टेट से 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है. सेना की मानें तो रोहिंग्या आतंकियों ने ही इन हिंदुओं का कत्ल किया है. हालांकि स्वतंत्र तौर पर म्यांमार सेना के इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है.
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया कि सुरक्षाबलों को 28 हिंदुओं के शव मिले हैं. इनमें 20 महिलाएं और 8 पुरुष हैं. इनमें 6 लड़कों की उम्र 10 साल से भी कम थी. शवों को कब्र में से निकाल लिया गया है.
 
 
पोस्ट के मुताबिक, राखिन राज्य में अराकान रोहिंग्या सॉल्वेशन आर्मी (एआरएसए) के आतंकियों ने काफी क्रूर और हिंसक तरीके से इनकी हत्या की है. म्यांमार सरकार का दावा है कि एआरएसए ने पुलिस चौकियों पर भी हमले किए.
 
वहीं म्यांमार सरकार के प्रवक्ता जाव ह्ते ने भी रविवार को 28 शव मिलने की पुष्टि की है. वेबसाइट के मुताबिक, जिस गांव में शव मिले हैं उसका नाम ‘ये बाव क्या है’, जो उत्तरी राखिन में दोनों समुदायों की बस्ती ‘खा मायुंग सेइक’ के पास है.
 
हिंदू परिवारों ने एएफपी रिपोर्टर को बताया कि बीते 25 अगस्त को कुछ आतंकी उनके गांव में घुसे थे. उन्होंने सामने आने वाले हर शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी और कुछ लोगों को वह अपने साथ ले गए थे.

Tags

Advertisement