वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग की अमेरिका पर तीखी टिप्पणी के बाद अमेरिकी सेना ने शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए कोरियाई देश के पूर्वी तट के ऊपर एक बार फिर बमवर्षक विमान उड़ाए है. जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि काफी लंबे और कठिन संघर्ष के बाद अब हम परमाणु शक्ति पैदा करने के अंतिम चरण से महज कुछ कदम दूर हैं. यह सोचना कि विरोधी ताकतों द्वारा कड़े प्रतिबंध लगा देने से उत्तर कोरिया अपने रुख को बदल लेगा, यह महज लाचारी भरी उम्मीद हो सकती है.
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर उत्तर कोरिया को धमकी दी. कुछ घंटे बाद ही पलटवार करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो अगर ‘लिटिल रॉकेट मैन’ की तरह ही बातें करेंगे तो किम जोंग उन और वह ज्यादा समय तक बच नहीं पाएंगे.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के बीच जुबानी जंग के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है. प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम एशिया-प्रशांत क्षेत्र और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा है.