Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • थोड़ी देर में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करेंगी सुषमा स्वराज

थोड़ी देर में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करेंगी सुषमा स्वराज

न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करेंगी. भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से विदेश मंत्री बोलना शुरु करेंगी. विदेश मंत्री को बोलने के लिए सातवां नंबर दिया गया है. यानी सुषमा स्वराज से पहले 6 और वक्ता अपनी बात रखेंगे. अमूमन स्पीकर को सभा में बोलने के लिए […]

Advertisement
  • September 23, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करेंगी. भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से विदेश मंत्री बोलना शुरु करेंगी. विदेश मंत्री को बोलने के लिए सातवां नंबर दिया गया है. यानी सुषमा स्वराज से पहले 6 और वक्ता अपनी बात रखेंगे. अमूमन स्पीकर को सभा में बोलने के लिए दस मिनट का समय दिया जाता है लेकिन कई बार समय सीमा बढ़ भी जाती है.
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के सुरक्षा सचिव रेक्स टिलर्सन से द्वीपक्षीय मुलाकाता की थी. इस दौरान विदेश मंत्री के एजेंडे में आतंकवाद और एच1-बी वीजा का मुद्दा था. साथ ही अमेरिका और भारत के राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों पर भी दोनो देशों के नेताओं ने बात की थी.  
 
विदेश मंत्री अभी तक 27 अलग अलग देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात कर चुकी हैं इसके अलावा वो 12 बहुपक्षीय और 2 त्रिपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा ले चुकी हैं. 
 
 
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद हक्कान अब्बासी के कश्मीर पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में खुलेआम टेरेरिस्तान बताया था और ये भी कहा था कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को अपने देश में क्षरण देने वाले मानवाधिकार पर हमें लेक्चर ना दें. 
 

Tags

Advertisement