Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • UN में सुषमा स्वराज का भाषण, कश्मीर पर पाक को दे सकती हैं करारा जवाब

UN में सुषमा स्वराज का भाषण, कश्मीर पर पाक को दे सकती हैं करारा जवाब

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलने जा रही हैं. माना जा रहा है कि कि अपने भाषण में सुषमा पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों का जवाब देंगी.

Advertisement
  • September 23, 2017 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलने जा रही हैं. माना जा रहा है कि कि अपने भाषण में सुषमा पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों का जवाब  देंगी. सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज का भाषण सुरक्षा परिषद का विस्तार, काउंटर टेरेरिज्म, जलवायू परिवर्तन, आपसी सहयोग और शांति बहाली पर केंद्रित होगा. माना जा रहा है कि सुषमा स्वराज भारत के ग्लोबर विजन को संयुक्त राष्ट्र के सामने रखेंगी.
 
ये भी माना जा रहा है कि सुषमा स्वराज अपने भाषण के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खक्कन अब्बासी की टिप्पणियों का जवाब देंगी जो उन्होंने कश्मीर के लिए की थीं. माना जा रहा है कि सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रक्रिया में विस्तार करने और भारत जैसे उभरते हुए देश को संयुक्ता राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता देने की मांग करेंगी.  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चार सदस्य देश इस समूह में भारत को शामिल करने पर राजी हैं सिर्फ चीन ही भारत का विरोध कर रहा है. 
 
गौरतलब है कि भारत ने यूएन में पाकिस्तान को टेररिस्तान करार देते हुए कहा था कि ओसामा की रक्षा करने वाले खुद को आतंकवाद से पीड़ित ना बताएं. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारत ने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान भारत को मानवाधिकार का पाठ ना पढ़ाए. भारत ने साफ लफ्जों में कहा कि जिस पाकिस्तान में खुद मानवाधिकार का उल्लंघन होता है, उससे हमें मानवाधिकार का पाठ सीखने की जरूरत नही है. 
 
 
 

Tags

Advertisement