Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान ने किया 2000 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण

ईरान ने किया 2000 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ऐरोस्पेस डिविजन के वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजिजादेह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है.

Advertisement
  • September 23, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
तेहरान : ईरान ने अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए नई मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर है. सरकारी टीवी पर खुर्मशहर मिसाइल प्रक्षेपण की तस्वीरें दिखाई गई हैं. ईरान का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक सीधी चुनौती है.
 
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक सैन्य परेड के बाद मिसाइल परीक्षण किया गया. शुक्रवार को ईरान के सशस्त्र बलों ने इराक के साथ 1980-1988 की एक युद्ध की परेड आयोजित की, जिसमें ईरान के सबसे उन्नत सैन्य शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया.
 
 
इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ऐरोस्पेस डिविजन के वरिष्ठ कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजिजादेह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है. हाजिजादेह ने बताया, “यह मिसाइल ईरान की अन्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में आकार में छोटी लेकिन अधिक प्रभावशाली है. 
 
बता दें कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका की चेतवानी के बाद भी इस साल 6 परमाणु परीक्षण किए। साथ ही उसने अमेरिकी द्वीप गुआम को उड़ाने की धमकी भी दी.
 

Tags

Advertisement