Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • किम जोंग ने भौंकने वाला कुत्ता कहा तो ट्रंप ने कहा, इस पागल को नानी याद दिला दूंगा

किम जोंग ने भौंकने वाला कुत्ता कहा तो ट्रंप ने कहा, इस पागल को नानी याद दिला दूंगा

पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया की ओर से चलाए जा रहे परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों की वजह से अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव का माहौल है. इस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तानाशाह किम जोंग-उन के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. तानाशाह किम जोंग ने जब डोनाल्ड ट्रंप को भौंकने वाला कुत्ता कहा तो जवाब में ट्रंप ने किम जोंग को कहा कि इस पागल को नानी याद दिला दूंगा.

Advertisement
  • September 22, 2017 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाशिंगटन. पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया की ओर से चलाए जा रहे परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों की वजह से अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच तनाव का माहौल है. इस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तानाशाह किम जोंग-उन के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. तानाशाह किम जोंग ने जब डोनाल्ड ट्रंप को भौंकने वाला कुत्ता कहा तो जवाब में ट्रंप ने किम जोंग को कहा कि इस पागल को नानी याद दिला दूंगा. 
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि नॉर्थ कोरिया का किम जोंग पागल आदमी है. उसे अपने ही लोगों को भूखा रखने या फिर जान से मारने में जरा भी संकोच नहीं होता. उसे ऐसा मजा चखाया जाएगा कि वो जीवन भर याद रखेगा. 
 
इससे पहले शुक्रवार को तानाशाह किम जोंग ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप को ‘विक्षिप्त’ बुद्धि वाला बूढ़ा अमेरिकी बताया था और साथ ही इन धमकियों के बदले बहुत कुछ भुगतने को भी कहा था.
 
 
सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम ने कहा कि ट्रंप ने दुनिया के सामने मेरे और मेरे देश का अपमान किया है और इतिहास में युद्ध की सबसे क्रूर युद्ध की घोषणा की है. साथ ही तानाशाह ने हमला बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप के पहले भाषण को अब तक का सबसे बकवास और असभ्य बताया. 
 
संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में ट्रंप ने तानाशाह किम को रॉकेट मैन कहा और कहा कि वे नॉर्थ कोरिया को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे. बता दें कि गुरुवार को वाशिंगटन ने नॉर्थ कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए. इससे पहले ट्रंप ने प्योंगयॉन्ग को नेस्तनाबूद करने की भी धमकी दे चुके हैं. 
 
हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने अपने छठे सबसे बड़े परमाणु परीक्षण को अंजाम दिया. नॉर्थ कोरिया लागातार अपने मिसाइल कार्यक्रम से अपनी शक्ति बढ़ा रहा है, जिसकी वजह से अन्य देशों के बीच खलबली मची हुई है. 
 

Tags

Advertisement