पाक पीएम की गीदड़ भभकी, भारत से निपटने को तैयार हैं हमारे शॉर्ट रेंज के परमाणु हथियार

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हमारे देश ने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं.    अब्बासी ने कहा कि जहां तक एटमी […]

Advertisement
पाक पीएम की गीदड़ भभकी, भारत से निपटने को तैयार हैं हमारे शॉर्ट रेंज के परमाणु हथियार

Admin

  • September 21, 2017 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत की ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन’ से निपटने के लिए हमारे देश ने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं. 
 
अब्बासी ने कहा कि जहां तक एटमी हथियारों की बात है, भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन से निपटने के लिए हमने छोटे रेंज वाले एटमी हथियार बना लिए हैं. ये हथियार उसी नीति के तहत काम करते हैं जिस तरह हथियारों की नीति काम करती है.  
 
अब्‍बासी ने एक सवाल के जवाब में एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक से कहा कि परमाणु संपत्ति पर हमारे पास एक बहुत ही मजबूत, सुरक्षित कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है. अब्बासी ने जोर देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में परमाणु मामलों में हमारा कमांड एंड कंट्रोल सबसे ज्यादा सुरक्षित है. इसलिए इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है कि किसी आतंकी संगठन या आतंकी द्वारा इस शक्ति का दुरुपयोग किया जा सकेगा. 
 
 
कार्यक्रम मॉडरेटर डेविड सेंगर ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होने वाली परमाणु शक्ति है. दुनिया में कोई ऐसी शक्ति नहीं है, जो पाकिस्तान की तरह परमाणु मामलों में इतनी तेजी के साथ विकसित हुई हो. सेंगर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के अलावा उत्तर कोरिया तेजी से परमाणु मामले में आगे बढ़ रहा है, जिसने अमेरिका की चिंता ज्‍यादा बढ़ा दी है, क्‍योंकि वे हथियार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

Tags

Advertisement