एक कप चाय का 150 रुपए वसूलकर नेपाली महिला ने विदेशी टूरिस्ट को डंडा लेकर दौड़ाया
एक कप चाय का 150 रुपए वसूलकर नेपाली महिला ने विदेशी टूरिस्ट को डंडा लेकर दौड़ाया
एक ब्रिटिश महिला के लिए नेपाल में उस वक्त डरावना माहौल बन गया जब एक कप चाय की कीमत 150 रुपये चुकता करने के बाद भी गुस्साई नेपाली महिला ने उसे और उसके 15 साल के बेटे को पहाड़ी रास्तों पर डंडा लेकर दौड़ाया.
September 20, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. एक ब्रिटिश महिला के लिए नेपाल में उस वक्त डरावना माहौल बन गया जब एक कप चाय की कीमत 150 रुपये चुकता करने के बाद भी गुस्साई नेपाली महिला ने उसे और उसके 15 साल के बेटे को पहाड़ी रास्तों पर डंडा लेकर दौड़ाया.
पेशे से ट्रेनी टीचर 35 साल की जेम्मा विल्सन अपने सौतेले बेटे चार्ली के साथ नेपाल में अन्नपुर्णा सर्किट में पैदल घूम रही थीं, तभी वो थोड़ा चाय-नाश्ता करने के लिए एक चाय की दुकान पर रुक गईं. चाय बेचने वाली नेपाली महिला ने एक ब्लैक टी के लिए विल्सन से 150 रुपये की मांग की. विल्सन ने इसकी शिकायत की.
विल्सन ने बताया कि जब उन्होंने एक कप चाय की कीमत पूछी तो चाय वाली नेपाली महिला ने 150 रुपये बताए. उसके बाद उन्होंने कन्फर्म होने के लिए दोबारा पूछा. फिर भी महिला ने 150 रुपये की ही डिमांड की. इसके बाद विल्सन ने 150 रुपये दे दिये. हालांकि, उन्होंने नेपाली महिला से कहा कि यह सच में एक कप चाय की कीमत सच में बहुत ज्यादा ले रही हैं.
पैसा देने के बाद विल्सन अपने बेटे के साथ दुकान से बाहर निकल आईं, मगर वो उस जगह की तस्वीर लेने के लिए रूक गईं. जब नेपाली महिला ने विल्सन को तस्वीरें लेते पाया तो वो उनकी ओर झट से दौड़ी. उसके बाद उस महिला ने विल्सन को गालियां दी और डंडे से मारने का प्रयास भी किया.
बता दें कि ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही दुकान वाली महिला ने डंडे लेकर विल्सन के पीछे दौड़ना शुरू किया. वैसे ही विल्सन अपने बेटे के साथ पथरीले रास्ते से होकर भागने लगीं. इतना ही नहीं, महिला पत्थर भी फेंकने लगी.
हालांकि, ये सभी घटना कैमरे में कैद हो गई है. वीडिओ में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नेपाली महिला विल्सन को हाथ में डंडे लेकर खदेड़ रही है. वीडियो में नेपाली महिला को ये कहते सुना जा सकता है कि ‘तुम अंग्रेज लोग धनी होते हो, तो फिर क्यों तोल-मोल करते हो?’
विल्सन ने कहा कि नेपाली महिला से बचने के लिए वो भीख मांग रही थीं. उन्होंने कहा कि नेपाली महिला से लड़ाई करना गलत था. अगर वो झगड़ा करने की कोशिश करती तो ऊंचाई से गिरकर जान जाने की भी आशंका थी.
नेपाली महिला विल्सन और उनके बेटे को खूब डरा धमका रही थी. यहां तक की मारने की धमकी भी दे रही थी. हालांकि, नेपाली महिला से विल्सन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. बस थोड़ा सा उनकी हाथ में चोट आ गई.
विल्सन अगले गांव में जाने के बाद पुलिस से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की. मगर वहां बताया गया कि वहां से पुलिस स्टेशन की दूरी काफी ज्यादा है. गांव वालों को कहना है कि उस महिला ने सिर्फ विल्सन के साथ ही ऐसा नहीं किया है, बल्कि कई टूरिस्टों के साथ ऐसा व्यवहार कर चुकी है.