मॉस्को. विश्व को परमाणु युद्ध से बचाने वाले स्तेनिस्लाव पेत्रोव का निधन हो गया है. रूस के पूर्व एयर डिफेंस फोर्स में बतौर कर्नल स्तेनिस्लाव पेत्रोव का 77 साल की उम्र में निधन हो गया .
स्तेनिस्लाव पेत्रोव को पूरी दुनिया बखूबी जानती है. स्तेनिस्लाव पेत्रोव के एक फैसले की वजह से यूएस और सोवियत संघ के बीच परमाणु युद्ध होते होते बचा था. पेत्रोव ने केवल 44 साल की उम्र में इस बड़े काम किया था.
बता दें 1983 में पेत्रोव ने रूसी परमाणु चेतावनी केंद्र पर ड्यूटी पर थे. तभी तकनीकी गलती से एक चेतावनी जारी की गई कि अमेरिका सोवियत पर कुछ मिसाइलें दागने वाला है. लेकिन पेत्रोव की सूझबूझ से उन्होंने ये चेतावनी लोगों को साझा करने से मना कर दिया. जिसके कई सालों के बाद कहा गया कि उस समय अगर ये गलत चेतावनी जारी कर दी जाती तो दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता था.
गौरतलब हो कि स्तेनिस्लाव पेत्रोव पर फिल्म कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी हैं. हांलाकि पेत्रोव का निधन मॉस्को के अपने घर में मई में ही हो गया था, लेकिन यह खबर अभी सार्वजनिक हुई है.