Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ओसामा बिन लादेन की जगह अलकायदा की कमान संभालेगा उसका बेटा हमजा !

ओसामा बिन लादेन की जगह अलकायदा की कमान संभालेगा उसका बेटा हमजा !

मोसुल : अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद लादेन का बेटा हमजा उसकी जगह लेने को तैयार हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अब अलकायदा का नेतृत्व लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन करेगा. हमजा जो अब 28 वर्ष का है अपने पिता द्वारा स्थापित प्रचार नेटवर्क में […]

Advertisement
  • September 20, 2017 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मोसुल : अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद लादेन का बेटा हमजा उसकी जगह लेने को तैयार हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अब अलकायदा का नेतृत्व लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन करेगा. हमजा जो अब 28 वर्ष का है अपने पिता द्वारा स्थापित प्रचार नेटवर्क में बचपन के बाद अब दिखाई दिया है.
 
हमजा बिन लादेन को अपने पिता के बनाए आतंकी संगठन की कमान संभालने के लिए बचपन से प्रशिक्षित किया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के कुछ अधिकारियों और विश्लेषकों का मानना ​​है कि वह इस्लामी राज्य (ISIS)  के बैनर तले दुनिया भर के जिहादियों को एकजुट करने का प्रयास कर सकता है.
 
 
बिन लादेन के वंश होने की वजह से हमज़ा को जिहादी रैंक एंड फाइल के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि खलीफा के साथ इस्लामिक राज्य (आईएस) पतन की कगार पर खड़े होने के कारण हमज़ा जिहादी आन्दोलन में एक बेहतर स्थान पा सकता है और जिहाद को मजबूत भी कर सकता है.
 
ओसामा के 20 बच्चों में से १५वीं संतान हमजा उसकी तीसरी बीवी से जन्मा बेटा है. उसे बचपन से अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का सबक पढ़ाया गया है. 9/11 के आतंकी हमले से पहले ही अफगानिस्तान में हमजा को हथियार चलाना सिखाया जा चुका था. इतने ही नहीं, ऑनलाइन उसके वीडियो अपलोड किए जाते थे जिसमें उसे पतली आवाज में अमेरिकियों, यहूदियों के खिलाफ तबाही मचाने के संदेश देते दिखाया जाता था.

Tags

Advertisement