Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हमें धमकाया तो उ. कोरिया को बर्बाद करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा: ट्रंप

हमें धमकाया तो उ. कोरिया को बर्बाद करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की 72वीं आम सभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी है.

Advertisement
  • September 19, 2017 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की 72वीं आम सभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा उत्तर कोरिया ने अगर अमेरिका को धमकाना बंद नहीं किया तो अमेरिका के पास उसे पूरी तरह बर्बाद करने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर प्योंगयांग अपने परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं करता है तो हमारे पास उसे बर्बाद करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा.
 
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन का मजाक उड़ाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें रॉकेट मैन कहा. उन्होंने कहा कि किम जोंग रॉकेट मैन है जो अपने और अपने इलाके के आत्मघाती मिशन में लगा हुआ है. लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहे उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने अपना ये दुशमनी वाला व्यवहार नहीं बदला तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
 
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर ऐसी कोशिश करनी चाहिए जिससे उत्तर कोरिया को पूरी तरह अलग-थलग किया जा सके. राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण के दौरान उत्तर कोरिया का एक जुनियर डिप्लोमेट भी सभा में मौजूद था. 
 
 

Tags

Advertisement