न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ने न्यूयॉर्क में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. मुलाकात के बाद इंवाका ने ट्विटर पर सुषमा की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत की कुशल और करिश्माई विदेश मंत्री बताया. दोनों के बीच ये मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से अलग हुई. इंवाका इस साल नवंबर में भारत आने वाली हैं. इंवाका ट्रंप ने ट्वीटर पर लिखा कि मैं लंबे समय से भारत की कुशल और करिशमाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं. उनसे मिलना आज मेरे लिए सम्मान की बात है. सुषमा और इंवाका के बीच भारत में नंवबर में होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप सम्मेलन (GES) 2017 पर चर्चा हुई. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम दोनों के बीच महिलाओं के उधोग में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय करने के लिए आने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप सम्मेलन और कार्यबल विकास को लेकर चर्चा हुई.
बता दें कि ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप सम्मेलन का 8वां सम्मेलन भारत में होने वाला है. इंवाका ट्रंप 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में होने वाली जेईएस में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करेंगी. जेईएस विश्वभर में उभरते निवेशकों, उघमियों और व्यापारिक नेताओं की वार्षिक सभा है. भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले जेईएस को अमेरिका, तुर्की, यूएई, मलेशिया, मोरक्को और केन्या इस सम्मेलन की मेजबानी कर चुके हैं. सुषमा स्वराज अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में हिस्सा लेने गई हैं. वह यहां एससीओ, सार्क ग्रुप, ब्रिक्स, के अलावा 20 बाई और लेट्रल बैठकों में हिस्सा लेंगे. इनमें वह जी-77, जी-4 और कई बैठकों में हिस्सा में लेंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका में विदेश मंत्री का एक हफ्ते का प्रोग्राम है.