Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर पर किम जोंग की उड़ाई खिल्ली, बोले रॉकेट मैन

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर पर किम जोंग की उड़ाई खिल्ली, बोले रॉकेट मैन

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को रॉकेट मैन कहकर उनकी खिल्ली उड़ाई हैं.

Advertisement
  • September 19, 2017 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाशिंगटन. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को रॉकेट मैन कहकर उनकी खिल्ली उड़ाई हैं.
 
डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन की ट्वीटर पर फिरकी लेते हुए नजर आए. डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति से बात करते हुए किम जोंग का मजाक उड़ाया. ट्रंप ने ट्वीटर लिखा कि मैंने बीती रात साउथ कोरिया के मून से बात की, इस दौरान मैंने उनसे पूछा कि और रॉकेट मैन कैसा है. वहां गैस के लिए लंबी कतार लगी है, बहुत बुरा है.
 
 
बता दें ट्रंप ने यहां रॉकेट मैन तानाशाह किम जोंग के लिए कहा है. ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधो के बाद उत्तर कोरिया के लोगों द्वारा इंधन लेने के लिए लगने वाली लंबी कतारों को लेकर तंज कसा है. 
 
बता दें  अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को हालिया मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव और भी कड़े करने का फैसला किया था. इससे पहले उत्तर कोरिया के जापान के ऊपर से मिसाइल दागने के 2 दिन बाद ट्रंप ने फोन पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जाए इन मून से बातचीत की. 
 
 
ट्रंप और मून ने प्रतिरोधक और रक्षा क्षमताओं को मजबूत बनाने और उत्तर कोरिया पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव को अधिकतम करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी. 

Tags

Advertisement