Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Doodle बनाकर Google ने पहली अंग्रेजी डिक्शनरी बनाने वाले सैम्यूअल जॉनसन को दिया सम्मान

Doodle बनाकर Google ने पहली अंग्रेजी डिक्शनरी बनाने वाले सैम्यूअल जॉनसन को दिया सम्मान

नई दिल्ली : आज 262 साल पहले पहली अंग्रेजी डिक्शनरी बनाने वाले सैम्यूअल जॉनसन की 308वीं जयंती है. इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है. इस डूडल में आप एक किताब को देखेंगे, जिसके खोलने के बाद पहले लेफ्ट पन्ने पर आपको सैम्यूअल जॉनसन की तस्वीर दिखाई देगी. पहली अंग्रेजी डिक्शनरी […]

Advertisement
  • September 18, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज 262 साल पहले पहली अंग्रेजी डिक्शनरी बनाने वाले सैम्यूअल जॉनसन की 308वीं जयंती है. इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है. इस डूडल में आप एक किताब को देखेंगे, जिसके खोलने के बाद पहले लेफ्ट पन्ने पर आपको सैम्यूअल जॉनसन की तस्वीर दिखाई देगी. पहली अंग्रेजी डिक्शनरी 1755 में बनी थी और जॉनसन को इस डिक्शनरी को संयोजित करने में 9 साल लग गए थे.
 
जॉनसन का जन्‍म 18 सितम्‍बर 1709 में हुआ था. सैमुएल अंग्रजी लेखक, आलोचक के अलावा 18 वीं शताब्‍दी के प्रसिद्ध साहित्‍यकार के रूप में उभरे थे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा लीचफील्‍ड ग्रामर स्‍कूल में हुई और उच्‍च शिक्षा के लिए इनके पैरेंट्स ने ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में नाम लिखाया. इनके पिताजी की एकमात्र पुस्‍तक दुकान हुआ करती थी जिससे पूरी फैमिली का जीवनयापन चलता था.
 
 
सैमुएल ने 1735 में एक 20 वर्ष की विधवा एलिजाबेथ पोर्टर से शादी कर ली. शादी के दो साल बाद वह 1737 में लंदन चले गए, जहां उन्‍होंने विशाल विविधता पर लिखा और अपनी साहित्यिक प्रतिष्‍ठा बनाने में लग गए. इस लेखन के करीब 10 साल बाद 1747 में प्रिंटर के एक सिंडिकेट ने उन्‍हें ‘अंग्रेजी भाषा का शब्‍दकोश’ संकलित करने के लिए कमिशन दिया. इस काम में उन्‍हें करीब आठ साल लग गए.

Tags

Advertisement