वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को हालिया मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव और भी कड़ करने का फैसला किया है. इससे पहले उत्तर कोरिया के जापान के ऊपर से मिसाइल दागने के 2 दिन बाद ट्रंप ने फोन पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जाए इन मून से बातचीत की. ट्रंप और मून ने प्रतिरोधक और रक्षा क्षमताओं को मजबूत बनाने और उत्तर कोरिया पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव को अधिकतम करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई.
दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता पार्क सु ह्येन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को और मजबूत करने तथा उत्तर कोरिया पर मजबूत और व्यावहारिक प्रतिबंधों को लागू करने पर सहमति जतायी ताकि उसे एहसास हो कि उकसाऊ हरकतों से राजनयिक अलगाव और आर्थिक दबाव और बढ़ जाता है.
ट्रंप ने ट्विटर पर किम जोंग को ‘रॉकेट मैन’ कहते हुए लिखा, मैंने पिछली रात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से बात की. उनसे कहा कि रॉकेट मैन जो कर रहा है, काफी गलत है. वहीं अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के अधिकारियों द्वारा प्योंगयांग को काबू में करने के तरीके खोजने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और बैठक के इतर गुरुवार को जापान और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों से मिलेंगे.