Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या

अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या

अमेरिका की कंसास सिटी में एक भारतीय मूल के डॉक्टर की भारतीय मूल के मरीज ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. तेंलगाना के नेलगोंडा जिले के 57 वर्षीय डॉ अच्युत रेड्डी अमेरिका में मनोरोग चिकित्सक थे.

Advertisement
  • September 15, 2017 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कंसास: अमेरिका की कंसास सिटी में एक भारतीय मूल के डॉक्टर की भारतीय मूल के मरीज ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. तेंलगाना के नेलगोंडा जिले के 57 वर्षीय डॉ अच्युत रेड्डी अमेरिका में मनोरोग चिकित्सक थे. पुलिस ने बताया कि डॉ अच्युत रेड्डी का शव उनके क्लिनिक के पीछे गली में मिला. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
 
पुलिस ने बताया कि कथित हत्या के आरोप में 21 साल के भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक उमर राशिद दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. विचिटा पुलिस ने बताया कि डॉ अच्युत रेड्डी की हत्या बुधवार शाम को हुई और पुलिस को करीब 7 बजकर 20 मिनट पर फॉन कर जानकारी दी गई. इसी फरवरी में तेलंगाना से ही एक और भारतीय श्रीनिवास कुछिभोटला की हत्या कर दी गई थी.
 
 
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक राशिद दत्त ने बातचीत के बाद डॉक्टर को छुरा घोंपा था. डॉक्टर जब बचने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने डॉक्टर का पीछा किया और चाकू घौंप दिया. वह अमेरिका में अमेरिका में मनोरोग चिकित्सक के साथ-साथ योगा और फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर भी जाने जाते थे. डॉक्टर तीन बच्चों के पिता हैं और दो दशक तक प्रैक्टिस करने के बाद उन्होंने अपना क्लिनिक खोला था.
 
 
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद गार्ड ने बताया कि उसने एक शख्स को कार पार्किंग में बैठा हुआ देखा था, जिसके शरीर पर काफी खून लगा हुआ है. रेड्डी के शरीर को कई बार चाकुओं से गोदा गया था. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी डॉक्टर अच्युता का मरीज था.

Tags

Advertisement