Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मलेशिया : स्कूल में आग लगने से 23 बच्‍चों समेत 25 की मौत

मलेशिया : स्कूल में आग लगने से 23 बच्‍चों समेत 25 की मौत

गुरुवार को मलेशिया में एक धार्मिक स्कूल में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई है. इस आग में 23 स्कूल के छात्र और 2 वार्डन की जान चली गई है.

Advertisement
  • September 14, 2017 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कुआलालंपुर. गुरुवार को मलेशिया में एक धार्मिक स्कूल में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई है. इस आग में 23 स्कूल के छात्र और 2 वार्डन की जान चली गई है.
 
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में स्कूल में आग की वजह से 25 लोगों की मौत हो गयी. भारतीय समयानुसार स्कूल में ये आग करीब 5.15 बजे लगी. इस हादसे में 23 स्कूल के बच्चों की और 2 वार्डन की मौत हुई.
 
 
बताया जा रहा कि जिस समय आग लगी उस समय बच्चे सो रहे थे. और ये आग तीसरी मंजिल पर लगी. हादसे में कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया क्योंकि इन बच्चों को दम घुटने की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 
 
 
मीडिया के अनुसार कुआलालंपुर फायर ऐंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर खिरुदीन द्रहमन ने एएफपी को बताया, ‘मुझे लगता है बीते 20 सालं में यह आग की सबसे भयानक घटना है.’ उन्होंने बताया कि आग की वजह से दम घुटने या आग की चपेट में आने से ही 25 लोगों की मौत हुई है.
 
बता दें अभी तक इस आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मलेशिया मीडिया के अनुसार 2015 से अब तक 211 बार आग लगने की ऐसी घटनाएं हुई हैं.

ये भी पढ़ें- 

Tags

Advertisement