न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार को रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन खत्म करने का आग्रह किया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से म्यांमार में रोहिंग्या के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन जारी है.
गुटरेस ने कहा कि बौद्ध बहुल देश में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को खत्म करे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह संकट क्षेत्र की स्थिरता को बिगाड़ रही है. बता दें कि इससे पहले भी म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से राजनीतिक मतभेद भुलाकर आगे आने की अपील की गई है.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि इस विपत्तिपूर्ण स्थिति में सभी देश को सहायता के लिए आगे आना चाहिए.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा था कि म्यांमार से पलायन कर रहे रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति चिंताजनक है. उनके मुताबिक, जो खबरें आ रही हैं और जिन तस्वीरों को हम देख पा रहे हैं, वे दिल तोड़ने वाली हैं.
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश जब 16 करोड़ का पेट भर सकते है तो 7 लाख रोहिंग्या को भी खिला सकता है. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी रोहिंग्या की मदद करने के लिए आगे आने को कहा है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश चाहता है कि पड़ोसी देशों के साथ शांति और अच्छे रिश्ते कायम हो. मगर म्यांमार सरकार के इस अन्यायपूर्ण कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता. रोहिंग्या शर्णार्थियों को आराम देने के लिए हमसे जितना हो पाएगा हम करेंगे.