सोशल मीडिया पर राज करने वाली फेसबुक की मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप्प के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, मगर ब्रायन के फेसबुक पोस्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
” 8 साल व्हाट्सएपप् के साथ रहने के बाद मैंने अपनी जिंगदी में आगे बढ़ने और एक नया चैप्टर स्टार्ट करने का फैसला किया है. मैं भाग्यशाली हूं कि इस उम्र में मैं नया जोखिम लेने के लिए तैयार हूं और उन चीजों पर फोकस कर सकूंगा जिन्हें करने के लिए मैं उत्साहित हूं.मैंने प्रौद्योगिकी और संचार के गैर लाभकारी काम शुरू करने का फैसला किया है. यह वही है जिसके बारे में मैं काफी समय से सोच रहा था. अब समय आ गया है कि इस पर फोकस कर इसे एग्ज्क्यूट किया जाए.आने वाले महीनों में मेरे पास और भी बहुत कुछ शेयर करने के लिए होगा. यह फैसला लेना मेरे लिए वास्तव में काफी कठीन था. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारी टीम ने केवल कुछ सालों में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया. यह देखकर सच में अच्छा लग रहा है कि आज व्हाट्स्पएप्प कई लोगों का भरोसा बन चुका है.”