Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कंपनी को कहा अलविदा, फेसबुक पर बताई वजह

WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कंपनी को कहा अलविदा, फेसबुक पर बताई वजह

सोशल मीडिया पर राज करने वाली फेसबुक की मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप्प के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, मगर ब्रायन के फेसबुक पोस्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

Advertisement
  • September 13, 2017 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर राज करने वाली फेसबुक की मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप्प के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है, मगर ब्रायन के फेसबुक पोस्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है. 
 
सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन अब कंपनी को छोड़ने का मन बना लिया है. व्हाट्सएप्प के साथ आठ साल की पारी खेलने वाले ब्रायन ने यह फैसला लिया है. स्टैनफोर्ड के पूर्ववर्ती छात्र ब्रायन ने 2009 में यूक्रेन के प्रवासी जन कौम के साथ मिलकर व्हाट्सएप लॉन्च किया था. इन दोनों ने व्हाट्सएप्प को लाने से पहले याहू के साथ काम कर चुके थे. 
 
ब्रायन ने अपने इस्तीफे की बात को फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिेय कंपनी को छोड़ने की वजह बताई है. साथ ही आगे उनकी क्या करने की योजना है. 
 
यहां पढ़ें उनके फेसबुक पोस्ट का हिंदी अनुवाद- 
” 8 साल व्हाट्सएपप् के साथ रहने के बाद मैंने अपनी जिंगदी में आगे बढ़ने और एक नया चैप्टर स्टार्ट करने का फैसला किया है. मैं भाग्यशाली हूं कि इस उम्र में मैं नया जोखिम लेने के लिए तैयार हूं और उन चीजों पर फोकस कर सकूंगा जिन्हें करने के लिए मैं उत्साहित हूं.
 
मैंने प्रौद्योगिकी और संचार के गैर लाभकारी काम शुरू करने का फैसला किया है. यह वही है जिसके बारे में मैं काफी समय से सोच रहा था. अब समय आ गया है कि इस पर फोकस कर इसे एग्ज्क्यूट किया जाए. 
 
आने वाले महीनों में मेरे पास और भी बहुत कुछ शेयर करने के लिए होगा. यह फैसला लेना मेरे लिए वास्तव में काफी कठीन था. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारी टीम ने केवल कुछ सालों में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया. यह देखकर सच में अच्छा लग रहा है कि आज व्हाट्स्पएप्प कई लोगों का भरोसा बन चुका है.”
बता दें कि फेसबुक 2014 में व्हाट्सएप्प को 19 अरब अमेरिकी डॉलर नकद और स्टॉक में खरीदा था. 

Tags

Advertisement