Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हलीमा याकूब, रचा इतिहास

सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हलीमा याकूब, रचा इतिहास

सिंगापुर में राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल की हलीमा याकूब ने जीत लिया है. इस जीत के साथ हलीमा ने इतिहास रच दिया है. क्योंकि वो पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं.

Advertisement
  • September 13, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिंगापुर. सिंगापुर में राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल की हलीमा याकूब  ने जीत लिया है.  इस जीत के साथ हलीमा ने इतिहास रच दिया है. क्योंकि वो पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं.
 
बता दें सिंगापुर की सवैंधानिक व्यवस्था  के अनुसार इस बार मलय समुदाय से राष्ट्रपति चुना जाना था. निर्वाचन अधिकारी की ओर से हलीमा इकलौती योग्य उम्मीदवार होने की घोषणा के बाद उन्हें राष्ट्रपति चुन लिया गया. सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का पद अल्पसंख्यक मलय समुदाय के उम्मीदवार के लिए आराक्षित था. 
 
 
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद हलीमा ने कहा कि ये जरूर आरक्षित चुनाव था. लेकिन मैं आरक्षित राष्ट्रपति नहीं हूं. मैं हर किसी की राष्ट्रपति हूं. उनसे पहले देश के आखिरी मलय राष्ट्रपति युसूफ ईशाक थे.
 
गौरतलब है कि 63 साल की हलीमा याकूब पहली महिला संसद की स्पीकर भी रह चुकी हैं. उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. वो  सामाजिक और परिवार कल्याण राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं.

Tags

Advertisement