बर्कले: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आपने अबतक सिर्फ कुर्ता-पजामा पहने देखा होगा. राहुल अक्सर यही पहनते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि राहुल सिर्फ कुर्ता-पजामा ही पहनते हैं. आज हम आपको राहुल गांधी का वो लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आपने आज से पहले नहीं देखा होगा. अमेरिका के दौरे पर गए राहुल पूर्व टेलिकॉम मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा के साथ सैनफ्रांसिस्को स्थित टेस्ला कंपनी गए. खास बात ये है कि यहां राहुल गांधी काले रंग की टी शर्ट के साथ ब्लू जींस पहने नजर आए.
मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर टेस्ला मोटर्स और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करते हुए एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके साथ राहुल गांधी जींस और टीशर्ट पहने उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो हफ्ते के अमेरिकी दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया के बर्कले यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया. उनके भाषण का विषय ‘इंडिया एट 70- रिफलेक्शन ऑन द पाथ फॉरवर्ड था जिसपर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी.
गौरतलब है कि बर्कले यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी 1949 में संबोधित किया था जब वो भारत के प्रधानमंत्री थे. राहुल गांधी अमेरिका के दो सप्ताह के दौरे पर पहुंचे हैं. सैन फ्रांसिस्को के बाद में सिलिकॉन वैली के एंटरप्रेन्योर्स से मिलने के बाद लॉस एंजिल्स जाएंगे. राहुल एस्पेन इंस्टीट्यूट भी जा सकते हैं.
लॉस एंजिल्स के बाद राहुल वाशिंगटन डीसी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी भी जाएंगे. राहुल का आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम न्यूयॉर्क में होगा जहां वो मैरियट होटल में करीब 1900 भारतीय प्रवासियों की सभा को संबोधित करेंगे.