सीरिया : रूस ने आतंकी संगठन आइएस के शीर्ष कमांडरों पर शक्तिशाली ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’ से हमला किया है. यह हमला पूर्वी सीरियाई शहर देर अज-जोर में किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएस के नेताओं पर गिराया गया यह सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम है. हमले में इस्लामिक स्टेट के चार नेता मारे गए हैं.
इससे पहले रूस ने 8 सितंबर को सीरिया में इस्लामिक स्टेट के चार शीर्ष कमांडर को मारने का दावा किया था. रूस की समाचार समितियों ने शुक्रवार (8 सितंबर) को रक्षा मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि हवाई हमले में 40 आतंकवादी मारे गए. रिपोर्टों के अनुसार, इनमें आतंकवादी नेता अबू मुहम्मद अल-शिमाली और गुलमुरोद खलीमोव शामिल हैं.
अल-शिमाली सीरिया में विदेशी लड़ाकों के अभियान का नेतृत्व कर रहा था. साथ ही शहर में नई भर्तियां भी कर रहा था. इस शहर में सीरिया के सरकारी बलों और आईएस के बीच काफी समय से भारी संघर्ष जारी है. आतंकवादियों ने इस शहर पर वर्षों से कब्जा कर रखा है. राष्ट्रपति बशर अलअसद के सैनिकों ने मंगलवार पांच सितंबर को शहर के कुछ हिस्सों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त कराया था. आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी इसे मानी जा रही है.
द ऐविएशन थर्मोबरिक बॉम्ब ऑफ इन्क्रीज्ड पावर (ATBIP) को फादर ऑफ ऑल बॉम्ब (सभी बमों का का बाप) भी कहा जाता है. फादर ऑफ ऑल बम को मदर ऑफ ऑल बम से 4 गुना ताकतवर बताया जाता है, जिसे अमेरिका ने इसी साल अफगानिस्तान में आईएस के ठिकानों पर गिराने का दावा किया था. फादर ऑफ ऑल बॉम्ब को रूस ने साल 2007 में विकसित किया था. कहा जाता है कि फादर आफ आल बम 44 टन टीएनटी से बना होता है, जो इस साल के शुरुआत में अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान के तोराबोरा में तालिबान आतंकियों पर गिराए गए मदर आफ आल बम से भी ज्यादा शक्तिशाली है और विध्वंसक है.