Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ऑस्ट्रेलियाई ऐड में भगवान गणेश को गोश्त खाते दिखाए जाने पर भारत ने जताया विरोध

ऑस्ट्रेलियाई ऐड में भगवान गणेश को गोश्त खाते दिखाए जाने पर भारत ने जताया विरोध

ऑस्ट्रेलिया के एक विज्ञापन जिसमें भगवान गणेश को गोश्त खाते दिखाया गया था, उसे लेकर वहां मौजूद हिंदू तो विरोध कर ही रहे थे, लेकिन अब भारत ने भी इस पर कड़ा विरोध जताया है. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई विज्ञापन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
  • September 12, 2017 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के एक विज्ञापन जिसमें भगवान गणेश को गोश्त खाते दिखाया गया था, उसे लेकर वहां मौजूद हिंदू तो विरोध कर ही रहे थे, लेकिन अब भारत ने भी इस पर कड़ा विरोध जताया है. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई विज्ञापन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
 
कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय और फूड डिपार्टमेंट के सामने कड़ा विरोध जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है और मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
 
भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि इस विज्ञापन को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिंदुओं ने कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद ये शिकायत दर्ज कराई गई है. इस विज्ञापन से भारतीयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. यू-ट्यूब ने भी कड़े विरोध के बाद ऐड को हटा दिया है.
 
क्या है मामला ? 
बता दें कि मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया ने गोश्त के प्रचार के लिए एक अलग ही तरह का विज्ञापन बनाया था, जिसमें ये दिखाया गया था कि सभी धर्मों के देवी देवता एक ही टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं और आखिरी में सभी गोश्त खाने के लिए तैयार हो जाते हैं. सभी देवी देवता गोश्त खाने के लिए टोस्ट भी करते हैं. 
 
आखिरी में टोस्ट करते वक्त कहा जाता है, ‘गोश्त के लिए… ऐसा मीट जिसे हम सब खा सकते हैं.’ एमएलए ने इस विज्ञापन के माध्यम से गोश्त को ‘भगवान का खाना’ बताकर एकता दिखाने की कोशिश की, लेकिन इस विज्ञापन को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस ऐड में जीजस से लेकर भगवान गणेश तक हर कोई गोश्त खाता हुआ दिख रहा था.
 

Tags

Advertisement