Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया पर एक बार फिर से रूस ने किया हवाई हमला, 34 नागरिकों की मौत

सीरिया पर एक बार फिर से रूस ने किया हवाई हमला, 34 नागरिकों की मौत

रूसी हवाई हमले में सीरिया के 34 नागरिकों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस की ओर से ये हवाई हमला डीर अजजोर शहर के पास हुआ. एएफपी के मुताबिक, रविवार को रूस की ओर से किये गए हवाई हमले में 34 नागरिकों की मौत हो गई है.

Advertisement
  • September 10, 2017 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लेबनान. रूसी हवाई हमले में सीरिया के 34 नागरिकों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस की ओर से ये हवाई हमला डीर अजजोर शहर के पास हुआ. एएफपी के मुताबिक, रविवार को रूस की ओर से किये गए हवाई हमले में 34 नागरिकों की मौत हो गई है.
 
शुरू में सीरिया की मानवाधिकार मामले पर निगरानी रखने वाले संगठन ने शुरू में कहा था कि इस हमले में 21 लोग मारे गये, मगर बाद में ये आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया. बताया जा रहा है कि नदी में अभी और भी शव मिल सकते हैं. 
बता दें कि इससे पहले सीरिया के डीर अजजोर शहर में रूस की एयर फोर्स ने इस्लामिक स्टेट के 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. 
 
ये सब उस प्लान के तहत किया जा रहा है, जिसमें रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति वशर अल असद को दो साल पहले मदद के लिए एक मिलिट्री कैंपेन लॉन्च किया था. जिसके तहत रूस ISIS के आंतकियों को खत्म करने के लिए सीरिया की मदद करेगा. 

Tags

Advertisement