इस्लामाबाद: वो कहते हैं ना कि घर का भेदी लंका ढाए, पाकिस्तान के साथ ये कहावन इन दिनों काफी चरितार्थ हो रही है. पाकिस्तान शुरू से ही दुनिया के सामने खुद को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीडित देश जताता था और दावा करता था कि उनके देश में आतंकवाद को पनाह नहीं दी जाती, लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ही पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है.
आतंकवाद पर एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा- मैं मानता हूं कि पाकिस्तान ने अतीत में कुछ गलतियां की हैं. लेकिन अब पाकिस्तानी सेना और राजनीतिक नेतृत्व को एहसास है कि अब हमें अपनी गलतियों से सबक लेते हुए साफ सुथरे रास्ते पर चलना होगा.
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘ हमें अपने दोस्तों को बताना होगा कि हम सुधर गए हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि अगर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर लगाम नहीं लगाई गई तो देश ऐसे ही शर्मिंदगी का सामना करता रहेगा.’
ख्वाजा ने ये भी कहा कि ‘ पूरी दुनिया को इस बात पर विश्वास दिलाने की जरूरत है कि पाकिस्तान का आतंकवाद से कुछ भी लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि ब्रिक्स सम्मेलन के घोषणापत्र में तालिबान, आईएसआईएस, अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों द्वारा दुनियाभर में की जाने वाली हिंसा पर चिंता जाहिर की गई थी.