Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से खतरे में 7000 भारतीय की नौकरी

डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से खतरे में 7000 भारतीय की नौकरी

वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के उस एमनेस्टी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, जिसके बाद अवैध तरीके से अमेरिका आये प्रवासियों को रोजगार के लिये वर्क परमिट दिया गया था. इससे 800,000 कामगारों पर असर पड़ेगा, जिनके पास सही दस्तावेज नहीं हैं. इसमें 7000 से अधिक अमेरिकी भारतीय शामिल हैं.    […]

Advertisement
  • September 6, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वॉशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के उस एमनेस्टी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, जिसके बाद अवैध तरीके से अमेरिका आये प्रवासियों को रोजगार के लिये वर्क परमिट दिया गया था. इससे 800,000 कामगारों पर असर पड़ेगा, जिनके पास सही दस्तावेज नहीं हैं. इसमें 7000 से अधिक अमेरिकी भारतीय शामिल हैं. 
 
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा कि डीएसीए (डिफर्ड एक्शन फॉर चिल्ड्रन अरायवल) नामक कार्यक्रम जो कि ओबामा प्रशासन में प्रभाव में आया था, उसे रद्द किया जाता है. ट्रंप के फैसले के खिलाफ व्हाइट हाउस के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए.
 
 
अमेरिकी अटार्नी जनरल जैफ सेशंस ने इस मौके पर कहा, आज यहां मैं यह घोषणा करने जा रहा हूं कि डीएसीए (डैफर्ड एक्शन फोर चिल्ड्रन अराइवल) के रूप में प्रसिद्ध प्रोग्राम को रद्द किया जाता है, जो ओबामा के समय में लागू था.
 
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने उस व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया जो बच्चों के रूप में अवैध रूप से अमेरिका पहुंचे आव्रजकों को वर्क परमिट जारी करने की अनुमति देती है. इस कदम से सात हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकी प्रभावित हो सकते हैं.

Tags

Advertisement