Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सऊदी अरब की मस्जिद में बम ब्लास्ट, 17 की मौत

सऊदी अरब की मस्जिद में बम ब्लास्ट, 17 की मौत

सऊदी अरब की एक मस्जिद में गुरुवार को सुसाइड बम ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो गयी है जबकि नौ घायल हो गए. सरकारी टीवी के मुताबिक, दक्षिण प्रांत असेर के अभा शहर में ये मस्जिद यमन की सीमा के नजदीक स्थित है. सऊदी सरकार की स्पेशल इमरजेंसी फोर्स इस मस्जिद का इस्तेमाल करती है. स्टेट टीवी ने बताया कि एक व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर एक्सप्लोसिव बेल्ट के साथ खुद को उड़ा लिया. बताया जाता है कि यह हमला फोर्स को ही टारगेट बनाकर किया गया था.

Advertisement
  • August 6, 2015 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रियाद. सऊदी अरब की एक मस्जिद में गुरुवार को सुसाइड बम ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो गयी है जबकि नौ घायल हो गए. सरकारी टीवी के मुताबिक, दक्षिण प्रांत असेर के अभा शहर में ये मस्जिद यमन की सीमा के नजदीक स्थित है. सऊदी सरकार की स्पेशल इमरजेंसी फोर्स इस मस्जिद का इस्तेमाल करती है. स्टेट टीवी ने बताया कि एक व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर एक्सप्लोसिव बेल्ट के साथ खुद को उड़ा लिया. बताया जाता है कि यह हमला फोर्स को ही टारगेट बनाकर किया गया था.

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. सिक्युरिटी फोर्स पर हुआ यह हमला बीते दो महीनों में होने वाले ब्लास्ट में सबसे ज्यादा गंभीर है. बीते अधिकतर हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया गया था. बीते जुलाई में रियाद में एक सिक्युरिटी चेकप्वाइंट पर एक कार में ब्लास्ट हो गया था. इसमें 19 साल के ड्राइवर सहित दो पुलिसवालों की मौत हो गई थी.

एजेंसी

Tags

Advertisement