फिलहाल लॉस एंजिलिस की आग कब काबू में आएगी ये अमेरिका के राष्ट्रपति भी अपनी जनता को नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक शोक संदेश जारी कर इस अग्निकांड में मारे गए लोगों के प्रति दुख जरूर जताया है, लेकिन...
नई दिल्ली। अमेरिका के कार्लिफोनिया राज्य के लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने सुपर पावर कहे जाने वाले देश को घुटनों पर ला दिया है। दो हफ्ते होने को हैं और महाशक्ति अमेरिका अभी तक आग पर काबू नहीं पा सका है। इस अग्निकांड में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही अमेरिका को इससे लाखों करोड़ का नुकसान भी हो चुका है।
फिलहाल लॉस एंजिलिस की आग कब काबू में आएगी ये अमेरिका के राष्ट्रपति भी अपनी जनता को नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक शोक संदेश जारी कर इस अग्निकांड में मारे गए लोगों के प्रति दुख जरूर जताया है, लेकिन इस तबाही मचाने वाली आग पर कब तक काबू पाया जा सकेगा इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है।
इस बीच मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की पूरी दुनिया में खूब चर्चा हो रही है। दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने बहुत पहले ही ये बात बता दी थी कि 2025 में अमेरिका में ऐसा विनाश देखने को मिलेगा। बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर जो भविष्यवाणी की थी उसके मुताबिक अमेरिका और यूरोप में बड़ी विनाशलीला देखने को मिलेगी, इससे यहां की लगभग आधी जनसंख्या खत्म हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके अलावा 30 हजार घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। लॉस एंजिलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अभी यह आग और ज्यादा फैलेगी। प्रशासन ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को तुरंत घर खाली करने के लिए कहा है।
इस आग ने हॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा है।
अपना हक मांग रहे हैं वो! पाकिस्तान में TTP के हमलों पर iTV सर्वे में लोगों ने कह दी बड़ी बात