5 Indians Killed In Christchurch Mosque Shooting: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में बीते शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी में 5 भारतीयों के मारे जाने की खबर आई है. इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों में गुजरात के पिता-पुत्र समेत 3 नागरिक और तेलंगाना और केरल के एक-एक नागरिक हैं. क्राइस्टचर्च हमले में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. आरोपियों को जुडिशल कस्टडी में रखा गया है.
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई भीषण गोलीबारी में 5 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इनमें गुजरात के पिता-पुत्र समेत 3 नागरिक और तेलंगाना और केरल के एक-एक नागरिक हैं. इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं. इस हमले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए थे. क्राइस्टचर्च फायरिंग के बाद खबर आई थी कि भारत के कुल 9 नागरिक इस भीषण हमले के बाद गायब हैं.
न्यूजीलैंड में भारतीय राजदूत संजीव कोहली ने ट्वीट कर बताया था कि वो गुमशुदा लोगों के परिवार के साथ संपर्क में हैं. वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारे राजदूत स्थानीय अथॉरिटी के साथ संपर्क में हैं. अब जाकर इन लोगों की पहचान हो पाई है.
https://www.youtube.com/watch?v=AcZScWEEyTI
शनिवार को न्यूजीलैंड अथॉरिटी ने बताया कि गुजरात के 30 वर्षीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद फरहाद अहसान के साथ ही वडोदरा की एक फैमिली के पिता-पुत्र भी हादसे में मारे गए. वहीं तेलंगाना के करीमनगर जिले के एक नागरिक की भी मौत हो गई.
मोहम्मद फरहाद अहसान क्राइस्टचर्च स्थित अल-नूर मस्जिद में दोपहर की नवाज अदा करने गए थे. फरहाद अहसान 6 साल पहले काम के सिलसिले में क्राइस्टचर्च गए थे और वहीं रहते थे. दो साल पहले उनकी पत्नी और दो बच्चे भी क्राइस्टचर्च में ही शिफ्ट हो गए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=5f0c9J6WOzs
वडोदरा के रहने वाले इमरान कुछ साल पहले नौकरी की तलाश में न्यूजीलैंड गए थे. कुछ दिनों पहले उनके पिता भी उनसे मिलने न्यूजीलैंड गए थे. दोनों अल-नूर मस्जिद में प्रेयर के लिए गए थे, तभी हमलावरों ने गोलीबारी कर दी. इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
https://www.youtube.com/watch?v=6WFZsyNhQps
मालूम हो कि न्यूजीलैंड की पीएम ने इस घटना के बाद देश में गन नियमों को बदलने की पहल की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से तीन पुरुष और एक महिला है. दोषियों को जुडिशल कस्टडी में रखा गया है.