लंदन: डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडल्टन तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. किंग्सिटन पैलेस ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि शाही परिवार में एक बार फिर से किलकारी गुंजगी .
डचेज ऑफ कैंब्रिज केट के गर्भवती होने का अंदाजा पहले ही लगाया गया था. अभी इस शाही युगल के दो बच्चे- प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेस चार्लोट हैं. प्रिंस जॉर्ज ने इसी हफ्ते लंदन के एक स्कूल में जाना शुरू किया है.
महल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस खबर से महारानी समेत पूरा शाही परिवार और डचेज ऑफ कैंब्रिज का परिवार बहुत खुश है. गर्भावस्था के चलते केट के अस्वस्थ होने की खबर है. इसके चलते उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गए हैं.
बयान में बताया गया है कि डचेज महल में ही उनका खास ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही प्रिंस विलियम ने परिवार को ज्यादा समय देने के लिए जुलाई में एयर एंबुलेंस के पायलट की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. यह नौकरी उन्होंने दो साल तक की.
अब वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय गुजार रहे हैं. अगस्त में महारानी के पति प्रिंस फिलिप के शाही जिम्मेदारियों से अवकाश लेने के बाद प्रिंस विलियम की जिम्मेदारियों में कुछ इजाफा हुआ है.