शियामेन: कैबिनेट विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के शियामेन शहर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी पांच दिन के चीन और म्यांमार के दौरे पर हैं. डोकलाम विवाद के बाद पीएम मोदी का ये चीनी दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि डोकलाम विवाद के बाद पीएम मोदी चीन और भारत के रिश्ते को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे. पीएम मोदी 3 से 5 सितंबर तक चीन यात्रा पर रहेंगे, जहां मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात भी हो सकती है. दोनों देशों के बीच किन मुदों पर चर्चा या बातचीत होगी, इसका कोई आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया गया है. ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी 5 से 7 सितंबर तक म्यांमार यात्रा पर रहेंगे.
पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट पर ट्विटर पर लिखा, हम पांचों देशों की इंडस्ट्री के दिग्गजों की अगुआई में होने वाली ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल में भी बातचीत करेंगे. इसके अलावा मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से 5 सितंबर को बुलाई गए डायलॉग को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे समिट से बाहर लीडर्स के साथ द्विपक्षीय बातचीत का भी मौका मिलेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से इतर देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता को तवज्जो दे सकते हैं. चीन के शियामेन शहर में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. शियामेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग अपने बीच पीएम मोदी को देखकर काफी खुश हुए. पीएम मोदी ने भी एक-एक कर सबसे मुलाकात की.
चीन के शियामेन शहर में रहने वाले भारतीय पीएम मोदी को लेकर बेहद उत्साहित दिखे. इंडिया न्यूज की एडिटर न्यूज आंचल आनंद इस वक्त चीन के शियामेन शहर में हैं. आंचल आनंद ने वहां भारतीयों से बात की. आंचल आनंद चीन के शियामेन शहर के एक भारतीय रेस्टोरेंट में गईं. रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों से बात की. बता दें कि ब्रिक्स में भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं.