सियोल: उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण किया है. जिस कारण वहां 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. मगर माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने आज अपना छठा परमाणु परीक्षण किया है. क्योंकि जिस इलाके में भूकंप का झटका महसूस किया गया है वहां उत्तर कोरिया पहले भी परमाणु परीक्षण कर चुका है. इससे पहले उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम विकसित करने का दावा भी किया था. इसलिए माना जा रहा है कि परमाणु परीक्षण के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए. दूसरी ओर जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा छववां परमाणु परीक्षण किए जाने की पुष्टि भी कर दी है.
बता दें कि मीडिया खबरों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने रविवार को जिस परमाणु बम का परीक्षण किया है वो जापान के नागासाकी शहर पर गिराए गए परमामु बम से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है. रविवार को हुआ धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसका कंपन रूस के पूर्वी शहर तक महसूस किया गया है. इससे पहले इसी साल 29 अगस्त को उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण करने का दावा किया था. उत्तर कोरिया की ओर से छोड़ी गई यह मिसाइल उत्तरी जापान के उपर से होते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी थी. इस बात की पुष्टि उत्तर कोरिया ने भी कर दी थी.