नई दिल्ली. भारतवंशी जेवाई पिल्लई को सिंगापुर का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. अगले राष्ट्रपति चुनने तक जेवाई पिल्लई राष्ट्रपति रहेंगे. गुरुवार को राष्ट्रपति के तौर पर टोनी टैन केंग याम का कार्यकाल पूरा होने पर पिल्लई इनकी जगह लेंगे.
भारतीय मूल के ब्यूरोक्रेट जेवाई पिल्लई को सिंगापुर के एक्टिंग प्रेसिडेंट यानि कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर नियुक्त किया गया है. पिल्लई नए राष्ट्रपति के नियुक्त नहीं हो जाने तक राष्ट्रपति बने रहेंगे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब पिल्लई को ये जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इससे पहले भी जब तत्काल राष्ट्रपति टोनी टान केंग याम यूरोप की राजकीय यात्रा पर गए थे. पिल्लई कुल मिलाकर 60 से भी ज्यादा बार ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
बता दें पिल्लई के नाम सिंगापुर में कई उपलब्धियां दर्ज हैं. लोक सेवा के लिए उन्हें ऑर्डर ऑफ नील उत्तम और सिंगापुर के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार यानि नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.