वाशिंगटन: भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के नाम की घोषणा कर दी गई है. भारत में अमेरिका के अगले राजदूत केनिथ आई जस्टर होंगे जो अमेरिकी आर्थिक नीतिकार के पद पर काम कर चुके हैं साथ ही भारत के मामलों में उन्हें दक्ष माना जाता है.
व्हाइट हाउस ने घोषणा कर दी है कि 62 साल के जस्टर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे. जस्टर अंतराष्ट्रीय आर्थिक मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के डिप्टी असिसटेंट और राष्ट्रीय इकनॉनिक काउंसिल में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं. जस्टर भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे.
जस्टर इससे पहले 2001 से 2005 तक अंडर सेकेट्री ऑफ कॉमर्स रह चुके हैं. इसके अलावा 1992-93 में वो स्टेट डिपार्टमेंट में काउंसलर के पद पर भी काम कर चुके हैं. निजी क्षेत्र में वो इनवेस्टमेंट फर्म वारबर्ग पिनकस एलएलसी में एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर चुके हैं.गौरतलब है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 50वें राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत में अमेरिकी राजदूत का पद खाली है.